मुंबई, 11 मई . भारतीय शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 1,60,314.48 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई. इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है.
टॉप 10 में जिन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में कमी देखने को मिली, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बजाज फाइनेंस और आईटीसी शामिल हैं. इस दौरान केवल इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में ही बढ़त देखी गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 59,799.34 करोड़ रुपए घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपए रह गया है. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 30,185.36 करोड़ रुपए घटकर 9,90,015.33 करोड़ रुपए रह गया है.
एचडीएफसी बैंक का मार्केटकैप 27,062.52 करोड़ रुपए घटकर 14,46,294.43 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,429.34 करोड़ रुपए घटकर 6,95,584.89 करोड़ रुपए हो गया है.
बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 13,798.85 करोड़ रुपए घटकर 5,36,927.95 करोड़ रुपए रह गया है.
आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 8,321.89 करोड़ रुपए घटकर 5,29,972.97 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,138.29 करोड़ रुपए घटकर 10,53,891.62 करोड़ रुपए रह गया है.
इसके अलावा, टीसीएस के मार्केट कैप में 578.89 करोड़ रुपए की कमी देखी गई है और यह घटकर 12,45,418.09 करोड़ रुपए रह गया है.
दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केटकैप 2,537.56 करोड़ रुपए बढ़कर 5,48,382.85 करोड़ रुपए हो गया. वहीं, इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 415.33 करोड़ रुपए बढ़कर 6,26,083.70 करोड़ रुपए हो गया है.
इसके अतिरिक्त भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होना वाला है. महंगाई, निर्यात डेटा, तिमाही नतीजे के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अपडेट का शेयर बाजार पर असर देखने को मिल सकता है.
सरकार की ओर से 13 मई को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे. इससे देश में वस्तुओं की कीमतों को लेकर ट्रेंड के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके अलावा 15 मई को निर्यात का डेटा जारी किया जाएगा, जिससे देश के विदेशी व्यापार की स्थिति की सही जानकारी प्राप्त होगी.
–
एबीएस/
You may also like
'अगर मैं होता तो विराट को कैप्टन बना देता', ENG vs IND Test से पहले माइकल वॉन ने BCCI को दी सलाह
'सोना' समान नींद बेशकीमती, कुछ नियमों का पालन किया तो चैन से सोएंगे आप
Pay LIC Premium Through Whatsapp: अब WhatsApp से भरें LIC का प्रीमियम, जानिए पूरा प्रोसेस
वो सफल, मैं शुरुआती दौर में हूं…मां श्वेता तिवारी से तुलना किए जाने पर बोलीं पलक तिवारी
Team India: कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह पीछे, शुभमन गिल बने टॉप दावेदार, जानें बड़ी वजह