मुंबई, 24 अप्रैल . अभिनेत्री मौनी रॉय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. अभिनेत्री फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि अभिनेता संजय दत्त के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. मौनी ने बताया कि संजय दत्त एक बेहतरीन अभिनेता हैं, उन्होंने फिल्म के सेट पर यंग एक्टर्स को बेहतरीन तरीके से गाइड किया.
‘द भूतनी’ में मौनी रॉय, संजय दत्त के साथ अभिनेता सनी सिंह, पलक तिवारी, बेयूनिक, आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मौनी रॉय के किरदार का नाम ‘मोहब्बत’ है, जो एक भूतनी है.
संजय के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में मौनी ने कहा, “मैं संजय सर की फैन हूं. भला कौन उनका फैन नहीं है? वह बहुत अनुभवी और टैलेंटेड अभिनेता हैं, लेकिन उन्होंने एक बार भी सेट पर यह नहीं दिखाया. वह हमेशा हमें गाइड करते रहे. मैं उनके बारे में सोचती थी कि वह गंभीर होंगे, मगर वह सहज इंसान हैं. उनसे मिलकर और काम करके लगा कि वह सरल और मददगार इंसान हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.“
इससे पहले संजय दत्त ने अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ में काम करने वाले अपने युवा पीढ़ी के सह-कलाकारों पर बात की और उन्हें प्रतिभाशाली बताया. अभिनेता का मानना है कि आज के एक्टर्स के लिए चीजें आसान हो गई हैं.
उन्होंने कहा, “फिल्म में सभी यंग एक्टर्स बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्हें इसलिए चुना गया है, क्योंकि उन्होंने ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन दिया. आज के सितारों को यह फायदा है कि उनके पास एक तैयार की गई स्क्रिप्ट होती है और उनके संवाद उन्हें पहले ही बता दिए जाते हैं.”
उन्होंने आगे बताया, “हमारे पास वह सुविधा नहीं थी. आज के समय में इंडस्ट्री बहुत अलग तरीके से काम करती है. आज के एक्टर्स के पास बहुत सी सुविधाएं हैं, चाहे वह शॉट्स के बीच वैनिटी वैन में आराम करना हो या कुछ और, हम अपने समय में बहुत अलग तरीके से काम करते थे.”
इस बीच, ‘द भूतनी’ के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पहला ट्रैक ‘महाकाल महाकाली’ रिलीज किया.
फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. यह 1 मई को रिलीज होगी. फिल्म के वीएफएक्स पर काम चल रहा है और निर्माता दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं.
‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है. हुनर मुकुट और मान्यता दत्त फिल्म के को- प्रोड्यूसर हैं.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर में हिंदू-मुसलमान एकजुट!
पहलगाम आतंकी हमला: 'सिंधु जल संधि' स्थगित होते ही एक्शन मोड में भारत; चिनाब का पानी रोका गया
सर्वदलीय बैठक में आतंक के खिलाफ दिखी एकजुटता, सरकार के कड़े कदमों पर सभी दल साथ
राजातालाब-जक्खिनी मार्ग पर बनेगा रेलवे अंडरपास, जाम से मिलेगी राहत
युवक गंगा में मछली मारते समय लापता, तलाश जारी