लखनऊ, 21 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. यहां एक हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए.
उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार मारुति ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार, कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड के आधार पर हुई, जो महाराष्ट्र का निवासी बताया जा रहा है. बाकी मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे. उन्होंने शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है. नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
world cup qualifiers 2025: वेस्टइंडीज की टीम जीतकर भी हार गई ये मैच, मैदान पर ही रोने लगे खिलाड़ी, 167 का लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल करने के बाद भी....
9 वर्षीय लड़की की 25वीं मंजिल से गिरने की अद्भुत कहानी
भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी : केशव प्रसाद मौर्य
Dubai Gold Prices Hit All-Time High as Global Uncertainty Spurs Surge
लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने 12 पुलिसकर्मी को किया निलंबित