नई दिल्ली, 27 मई . राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक पत्रकार की हत्या के मामले में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी किया है.
एनएचआरसी ने मंगलवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से कहा है कि वह इस संबंध में आयोग को जांच रिपोर्ट सौंपें. आयोग के मुताबिक, मीडिया में प्रकाशित समाचारों में हरियाणा के झज्जर जिले के लुहारी गांव में एक पत्रकार को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारने की खबर सामने आई. आयोग ने इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए पत्रकार की हत्या के मामले में गंभीर चिंता व्यक्त की है.
यह घटना 18 मई 2025 को हुई थी. पत्रकार को रात के समय उसके घर से कुछ दूरी पर गोली मारी गई.
जानकारी के मुताबिक, लुहारी गांव निवासी पत्रकार धर्मेंद्र चौहान 18 मई की रात खाना खाने के बाद अपने घर के सामने कुछ दूरी पर टहल रहे थे. इस समय दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने धर्मेंद्र चौहान के सिर पर गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के उपरांत हत्यारे घटनास्थल से फरार हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पत्रकार एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल के साथ कार्यरत थे. हमलावर अचानक आए और उन्हें गोली मारकर मौके से फरार हो गए.
स्थानीय ग्रामीणों ने परिजनों की मदद से घायल पत्रकार को तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताई. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया. गुरुग्राम में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट की बातें सही पाई जाती हैं, तो यह मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मामला है. आयोग ने इस संबंध में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
रिपोर्ट में मामले की जांच की वर्तमान स्थिति, अभी तक की गई कार्रवाई, और अब तक सामने आई जानकारी शामिल होनी चाहिए. यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर भी चिंताजनक संकेत देता है. आयोग ने उम्मीद जताई है कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
–
जीसीबी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
मुर्शिदाबाद में बम मिलने से हड़कंप, सीआईडी और बम स्क्वाड मौके पर तैनात
एशियन इंडोर रोइंग चैंपियनशिप 2025:भारतीय रोवर्स का दबदबा, पहले दिन 9 स्वर्ण, 5 रजत, 1 कांस्य पर कब्जा
राजस्थान : जोधपुर में बजरी माफियाओं ने पुलिस कांस्टेबल को कुचला, इलाज के दौरान मौत, चार गिरफ्तार
नेपाल : दो महीने बाद फिर सड़कों पर उतरेगा राजशाही समर्थक गुट, शांतिपूर्ण प्रदर्शन की घोषणा
महायुति सरकार के अंदर विधायकों और मंत्रियों में नाराजगी : शिवसेना (यूबीटी) नेता सचिन अहिर