कोलकाता, 12 अप्रैल . भाजपा नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जारी प्रदर्शनों के बीच ममता बनर्जी के बयान पर अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को “मिथ्या श्री” की उपाधि मिलनी चाहिए. उन्होंने जानबूझकर राज्य में सांप्रदायिक तनाव को हवा दी है.
अर्जुन सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए खुद मुस्लिमों को भड़काती हैं. आपने सीएए के समय भी देखा होगा कि मुर्शिदाबाद, मालदा और धूलियान जैसे इलाकों में आंदोलन हुए थे, रेलवे की करोड़ों की संपत्ति जलाई गई थी, लेकिन ममता सरकार ने एक भी एफआईआर नहीं कराई.”
उन्होंने कहा कि आज वही स्थिति फिर दोहराई जा रही है, लेकिन इस बार दृश्य बदला है. पुलिस को आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ी हैं, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं. अर्जुन सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की कि सीमावर्ती 50 किमी क्षेत्र में बीएसएफ को विशेष अधिकार दिए जाएं और “शूट एट साइट” का आदेश दिया जाए.
अजीमगंज में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक पर रेल सेवा बाधित करने की घटना पर अर्जुन सिंह ने सख्त टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “जो लोग डर से हिंदू से मुस्लिम बने, वो सबसे डरपोक कौम है. ये आईएसआई के इशारे पर देशद्रोही काम करते हैं. केंद्र को शूट एट साइट का आदेश देना चाहिए, तब देखिए कैसे सब लाइन पर आ जाएंगे.”
मालदा जिले के इंग्लिश बाजार में एक बार फिर भड़की हिंसा पर अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल के 9 जिलों की स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. यह बांग्लादेश से संचालित हो रहे क्रिमिनल नेटवर्क के कब्जे में है. बंगाल अब राज्य सरकार के काबू से बाहर है. उन्होंने केंद्र सरकार से अनुच्छेद 355 और 356 लागू करने की मांग की और कहा कि “बंगाल में राष्ट्रपति शासन ही अब एकमात्र समाधान है.”
बंगाल में कई जगहों पर भगवा झंडा उतारने को लेकर अर्जुन सिंह ने कहा कि हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमारे धर्म का अपमान करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि एक मंत्री के नेतृत्व में भगवा झंडा उतारा गया, उन पर क्यों नहीं मामला दर्ज किया गया?
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
एनडीए से अलग होकर सभी 243 सीटों पर सदस्यता अभियान चलाएगी रालोजपा : पशुपति पारस
पंजाब में विपक्ष को दबाने की कोशिश, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : पवन खेड़ा
IPL 2025: CSK की प्लेइंग XI में हुई युवा खिलाड़ी की एंट्री, रविचंद्रन अश्विन हुए बाहर, LSG टीम में हुई मिचेल मार्श की वापसी
उदयपुर में यूट्यूबर मिथिलेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की घटना ने बढ़ाई सुरक्षा पर सवाल
राजस्थान में लिव-इन रिलेशनशिप में हत्या का मामला: बहू ने जेठ को मार डाला