Top News
Next Story
Newszop

दिल्ली : विकासपुरी में जर्जर सड़क और धूल के गुबार से राहगीर परेशान

Send Push

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी में ठंड का मौसम आते ही लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. दिल्ली के विकासपुरी क्षेत्र में टूटी जर्जर सड़कों के कारण दिन भर धूल उड़ती रहती है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

दिल्ली में सड़कों की बदहाली को लेकर कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री बदहाल स्थिति में पड़ी टूटी और जर्जर सड़कों का जायजा ले रहे थे. इसके साथ दावा किया जा रहा था कि इन सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा. गड्ढे और प्रदूषण को सही करने को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री बड़े-बड़े दावे कर रहे थे. लेकिन, हकीकत उन दावों से कोसों दूर दिखाई दे रही है.

विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़क का हाल, बेहाल है. यह सड़क आउटर रिंग रोड से द्वारका और नजफगढ़ जाने वाले रास्ते के साथ-साथ रास्ते के दोनों तरफ मौजूद दर्जनों कॉलोनियों को जोड़ती है. सड़क की जर्जर हालत के कारण वहां पर धूल उड़ती रहती है, जिससे उस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है. यहां खराब सड़क और प्रदूषण, दोनों की समस्याएं हैं जिनके बारे में दिल्ली सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही थी. लेकिन इसको दूर करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

सड़क से गुजरने वाले एक राहगीर ने को बताया कि वह रोजाना इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. दिल्ली सरकार ने दिवाली पर पटाखों पर बैन लगा रखा है कि पटाखे मत जलाओ, लेकिन यहां की हालत इतनी खराब है कि गुजरते समय पूरे चेहरे पर मिट्टी आ जाती है. उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली की हालत खराब है, लेकिन इस इलाके की हालत ज्यादा बदतर है.

एक अन्य राहगीर ने कहा कि यहां के लोग प्रदूषण से बहुत जूझ रहे हैं. प्रशासन को उनके बारे में सोचना चाहिए और कुछ समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने बताया कि कई बार बाइक सवार यहां पर गिर जाते हैं. इसके अलावा छोटे वाहन जैसे ई-रिक्शा के लगातार पलटने का डर बना रहता है. उन्होंने बताया कि आम आदमी की सुरक्षा को खतरा है. सरकार को प्रदूषण के समाधान को सिर्फ त्योहारों को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि पूरे साल को ध्यान में रखकर सोचना चाहिए.

एससीएच/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now