ग्वालियर, 7 मई . पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस सैन्य कार्रवाई की देशभर में सराहना हो रही है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने बुधवार को देश की एकजुटता की बात कही.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा, “सैन्य कार्रवाई पर देश को गर्व है. हमारे नेता राहुल गांधी ने पहले ही कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी लड़ाई में हम सेना और सरकार के साथ हैं और आज भी हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना के साथ हैं.”
आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. पूर्व में इस लड़ाई में हमारे दो बड़े नेताओं को शहीद होना पड़ा था. कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर एकता और अखंडता की रक्षा की है.”
बता दें कि भारतीय सेना की तरफ से मंगलवार देर रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय और बहावलपुर स्थित प्रमुख आतंकी ठिकाने शामिल थे, ये वे स्थान हैं, जिन्हें आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र माना जाता है. इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में लगभग 70 आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई सोच-समझकर, आनुपातिक और गैर-उग्र प्रकृति की थी, जिसमें नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे को छोड़कर, विशेष रूप से आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया था.
पीएम मोदी ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी इससे अवगत कराया. सफल ऑपरेशन के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार (8 मई) को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
–
एससीएच/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
हिंडन एयरपोर्ट से 10 मई तक कोई उड़ान नहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट एयरफोर्स स्टेशन
Success Story: आरामदायक नौकरी छोड़कर अधिकतर लोगों की समस्या का निकाला हल और खड़ा किया कारोबार
वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर बने
आज भी चित्तौड़गढ़ के जौहर कुंड से आती हैं चीखने की आवाजें, रानी पद्मनी से जुड़ी है कहानी ˠ
34 साल बाद निर्दोष व्यक्ति को मिली आज़ादी, जानें पूरी कहानी