जमुई, 28 मई . बिहार के मंत्री रत्नेश सदा जमुई में महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने महिला सशक्तीकरण की योजनाओं को लेकर कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी है और इसके लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में दर्जनों स्वयं सहायता समूहों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.
मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनके आर्थिक विकास और सामाजिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए योजनाएं चला रही है.
कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में उन्होंने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों, उपलब्ध सरकारी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में जागरूक करना है. इस संवाद के तहत महिलाओं को अपने परिवार, समाज और व्यक्तिगत आकांक्षाओं के समाधान और प्राथमिकता पर आधारित कार्ययोजनाएं बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसी योजनाओं को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचाने का काम किया है. आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कम ब्याज दर में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.
उन्होंने कहा कि इन महिलाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए स्कूलों के मध्याह्न भोजन बनाने में इन्हें काम दिया जा रहा है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में जनवितरण प्रणाली की दुकानें भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी जाएंगी.
राजद के प्रमुख लालू यादव के तेजप्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाले जाने पर मंत्री ने कहा कि लालू यादव की कार्रवाई नौटंकी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने प्रतिष्ठा बचाने के लिए काम किया है. हालांकि, इस प्रकरण को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिष्ठा बड़ी चीज होती है.
–
एमएनपी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी
Bihar Crime News: भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, नवादा में पांच साइबर शातिर गिरफ्तार
बड़वानी में अज्ञात खूंखार जानवर ने ली 4 लोगों की जान, ग्रामीणों के प्रदर्शन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें
Kankhajura: एक थ्रिलर जो भावनाओं और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है