Top News
Next Story
Newszop

लेबनान का दावा, इजरायली एयर स्ट्राइक में 4 की मौत, 24 घायल

Send Push

बेरूत, 22 अक्टूबर . इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने सोमवार रात को बेरूत के दक्षिणी शहरों पर बमबारी की. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए. घायलों में एक बच्ची भी शामिल है. ये हमला देश के सबसे बड़े अस्पताल के नजदीक किया गया. यह जानकारी लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायली हमले का लक्ष्य दक्षिण बेरूत के बाहरी इलाके में स्थित ज्नाह क्षेत्र में स्थित रफीक हरीरी विश्वविद्यालय का अस्पताल था.

इस मामले में लेबनान के एक स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद के मुताबिक, लेबनान के रेड क्रॉस और सिविल डिफेंस टीमों के बचाव अभियान के लिए 25 से ज्यादा एंबुलेंस इलाके में पहुंच गई. अस्पताल के पास मलबे में फंसे पीड़ितों की तलाश अभी भी जारी है.

इजरायल के एक के बाद एक कई हवाई हमलों की वजह से स्थानीय लोगों को अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है. स्थानीय लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.

बता दें कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेरूत हवाई अड्डे के पास, दक्षिणी इलाकों के बाहरी क्षेत्र की घनी आबादी वाले औजाई इलाके पर भी हवाई हमला किया था.

सोमवार की रात को, इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी इलाके के कई स्थानों पर 12 से अधिक हवाई हमले किए, जिनमें हरेत हरेक, बुर्ज बरजनेह, अल हदथ, जामौस और सेंट थेरेसा जैसे इलाके शामिल थे.

इजरायली सेना सितंबर के अंत से ही हिजबुल्लाह को नेस्तनाबूद करने के इरादे संग लेबनान पर भीषण हमले कर रही है.

पीएसएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now