नई दिल्ली, 15 मई . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
चुनाव आयोग ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की. साथ ही इस मुलाकात को लेकर एक बयान भी जारी किया.
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ बातचीत की. यह बैठक राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ चुनाव आयोग द्वारा की जा रही बातचीत के क्रम में है.”
एक प्रेस रिलीज में चुनाव आयोग ने बताया कि यह बातचीत रचनात्मक चर्चा की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करती है, जिससे राष्ट्रीय और राज्य पार्टी अध्यक्ष अपने सुझाव और चिंताओं को सीधे आयोग के साथ साझा कर सकते हैं. यह पहल सभी हितधारकों के साथ मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत करने के आयोग के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है.
इससे पहले चुनाव आयोग ने 6 मई को मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की थी. वहीं, 8 मई को पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), 10 मई को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव एमए बेबी और 13 मई को नेशनल पीपुल्स पार्टी के पार्टी अध्यक्ष कोनराड संगमा के साथ मुलाकात की थी.
इससे पहले, कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गई हैं, जिनमें सीईओ द्वारा 40 बैठकें, डीईओ द्वारा 800 बैठकें और ईआरओ द्वारा 3,879 बैठकें शामिल हैं, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए.
–
एसके/एबीएम
You may also like
Donald Trump Backtracked From His Statement On Mediation Between India And Pakistan : मैं यह नहीं कह रहा कि…भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप
IPL 2025: जाने कैसे लखनऊ सुपर जायंट्स अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है?
क्या सच में सांप आंखों में कैद कर लेते हैं दुश्मनों की तस्वीर? जानें इस फिल्मी कहानी के पीछे छिपी हकीकत!
नागौर में बसे हैं इमली वाले बालाजी, 500 साल पुराना रहस्यमई इतिहास जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Raid 2 बॉक्स ऑफिस: दूसरे हफ्ते में 3.5 करोड़ की कमाई