लंदन, 26 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर एक वरिष्ठ अधिकारी के आपत्तिजनक व्यवहार ने तनाव को और बढ़ा दिया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और भारतीय यूजर इस पर तीखी आलोचना व्यक्त कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारी उच्चायोग के बाहर पहलगाम अटैक के खिलाफ अपना विरोध और गुस्सा जाहिर करने के लिए इक्ट्ठा हुए थे.
इस दौरान एक पाकिस्तानी अधिकारी इमारत की बालकनी पर खड़ा होता है जो अपने हाथ में भारतीय वायुसेना के पायलट कैप्टन अभिनंदन की तस्वीर पकड़े हुए था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल क्लिप में अधिकारी प्रदर्शनकारियों की तरफ इशारा करता है और फिर अपना हाथ गला रेतने के अंदाज में गर्दन के पास घुमाता है. इसके बाद पाकिस्तानी सेना का अधिकारी भारतीय समुदाय के सदस्यों को घूरते हुए उन्हें हाथ से इशारा करके ऐसे ही अंजाम (गला काटने) तक पहुंचाने की धमकी देता है.
कैप्टन अभिनंदन को 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था, जब उनके विमान को एलओसी से 7 किमी (4.3 मील) पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर पाकिस्तानी वायु सेना ने मार गिराया था. 1 मार्च 2019 को उनकी भारत वापसी हुई थी.
शनिवार की सुबह सामने आया पाक अधिकारी का वीडियो फुटेज तुरंत वायरल हो गया और इसकी व्यापक निंदा हुई. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने इस कृत्य को ‘बीमार’, ‘घृणित’ बताया.
कई ऑनलाइन यूजर ने वायरल वीडियो में दिख रहे अधिकारी की पहचान तैमूर राहत के रूप में की, जो वर्तमान में लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग में रक्षा अताशे के रूप में कार्यरत हैं.
इस बीच, शनिवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया.
25-26 अप्रैल की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार कई पाकिस्तानी सेना चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे सैनिकों ने छोटे हथियारों से संघर्ष विराम उल्लंघन का उचित तरीके से जवाब दिया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.”
पाकिस्तानी सेना ने 24 अप्रैल को भी नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
सांप के काटने के बाद कैसा महसूस होता है इंसान को, जानें यहाँ…; ⤙
बेहतर फसल उत्पादन के लिए मिट्टी परीक्षण करवाना नितांत आवश्यक : डॉ. खलील खान
पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने निकाला कैंडिल मार्च
डिस्लेक्सिया एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो पढ़ने लिखने और वर्तनी में कठिनाई पैदा करती है : प्रो. ब्रजभूषण
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किय आकस्मिक निरीक्षण,सब कुछ सामान्य