चेन्नई, 30 अप्रैल . पंजाब किंग्स को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है, जहां अभ्यास सत्र के दौरान उनके विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के समय यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी उनके प्रतिस्थापन के बारे में विचार नहीं किया गया है.
अय्यर ने टॉस के समय कहा, “हम अपनी प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं. हमारी तैयारियां पूरी हैं. लड़के इस मैच को लेकर उत्साहित हैं. दुर्भाग्य से मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. हमने अभी उनके प्रतिस्थापन के बारे में फैसला नहीं किया है.”
मैक्सवेल का यह सीजन भुला देने वाला रहा है. मैक्सवेल ने इस सीजन सात मैचों की छह पारियों में मात्र आठ की खराब औसत से केवल 49 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रन रहा है. वह केवल पांच चौके और एक छक्का ही लगा पाए हैं, जबकि एक बार वह शून्य के स्कोर पर भी आउट हुए हैं. पंजाब ने दो मैचों में उनको प्लेइंग 11 से भी बाहर रखा था.
पंजाब किंग्स ने नवंबर में जेद्दा में हुई बड़ी नीलामी में मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
वक्फ कानून के खिलाफ जमशेदपुर में हुंकार
मप्र के विदिशा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, चार की मौत व 12 घायल
तकनीक और परंपरा को साथ लेकर चलना जरूरीः डा. जयशंकर
संदीप दीक्षित ने पंजाब और हरियाणा सरकार पर उठाए सवाल, दी नसीहत- पानी को लेकर बातचीत से निकालें हल
बिना टिकट दो मुर्गी कर रही थी सफर, फिर कंडेक्टर ने कर डाला ऐसा कांड, जिससे मच गया बवाल 〥