नई दिल्ली, 19 अप्रैल . बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ उनके आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हंगामा देखने को मिल रहा है.
अनुराग कश्यप के बयान को लेकर केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज लेखक मनोज मुंतशिर भी खुलकर उनके खिलाफ आ गए हैं.
इस विवाद में कूदते हुए मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अनुराग कश्यप को कड़ी चेतावनी दी है.
मनोज मुंतशिर ने कहा, “तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की परंपरा और गौरव अटल रहेगा.”
वीडियो में मनोज मुंतशिर ने कहा, “आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए. अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी, इसलिए दोनों पर कंट्रोल रखो. तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की लेगेसी को एक इंच भी दूषित कर पाओ.”
वीडियो में मनोज मुंतशिर ने आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर तिवारी आजाद, पेशवा बाजीराव, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदि गुरु शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी वाजपेयी, तात्या टोपे, राजगुरु, रामधारी सिंह दिनकर, परमवीर कैप्टन मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, भीमसेन जोशी, लता मंगेशकर, रानी लक्ष्मीबाई, गोस्वामी तुलसीदास का नाम लेते हुए कहा, ”तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी.”
मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को हिदायत दी ”रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो.”
ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ “आपत्तिजनक और अपमानजनक” टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने दर्ज कराया है. गौड़ ने अपनी शिकायत में कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल घिनौनी और अशोभनीय है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने, सार्वजनिक शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली है.
यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की. गौड़ ने इसे ब्राह्मण समुदाय के आत्मसम्मान पर सीधा हमला बताते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की.
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह मेरी माफी है, मेरे पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से काटकर पेश किया गया और जिसके चलते घृणा फैल रही है. कोई भी बात या बयान ऐसा नहीं है कि आपके परिवार, दोस्तों, बेटियों को बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिले.”
अनुराग कश्यप ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, “जो कहा गया है, वो वापस नहीं लिया जा सकता और मैं उसे वापस नहीं लूंगा. आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा. इसलिए अगर आपको माफी चाहिए, तो ये रही मेरी माफी. ब्राह्मणों से बस इतना कहूंगा कि महिलाओं को बख्शिए, इतना तो शास्त्रों में भी सिखाया गया है, सिर्फ मनुस्मृति में नहीं.”
दरअसल, यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक यूजर ने अनुराग कश्यप पर भड़काऊ टिप्पणी की, जिसके जवाब में अनुराग कश्यप ने यह विवादित बात लिखी.
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
भारत सरकार सख्त! दिल्ली में रह रहे 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने का आदेश..
घर में सांप घुस जाए तो घबराएं नहीं, रसोई में रखी इस चीज का छिड़काव करें, तुरंत भाग जाएगा ⤙
RBSE Result 2025: Rajasthan Board Class 10th, 12th Results Expected Soon at rajresults.nic.in
Bilawal Bhutto Zardari's Attitude Softened : बिलावल भुट्टो जरदारी की भी निकल गई हेकड़ी, अब बातचीत से समाधान की कही बात
दिल्ली व उत्तराखंड में एनसीईआरटी पुस्तकाें में भारी अंतर, अभिभावकाें ने किया विराेध