कछार, 28 अप्रैल . असम में पुलिस का ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी है. सोमवार को असम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सिलचर बाइपास के पास एक वाहन से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी. सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “असम पुलिस ने एक बड़ी नशीली दवाओं विरोधी कार्रवाई में सिलचर बाइपास के पास एक वाहन को रोका और उसमें से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए. कछार पुलिस ने इस ऑपरेशन में 114 ग्राम हेरोइन और 20,000 याबा टैबलेट बरामद की. इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.”
असम पुलिस की इस कार्रवाई को असम में ड्रग्स के खिलाफ अभियान के तहत मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सराहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में नशे के खिलाफ सख्त रुख जारी रहेगा.
जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया. टीम ने उनके कब्जे से 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त की थीं, जिन्हें याबा के नाम से जाना जाता है. इसकी कीमत लगभग 24.32 करोड़ रुपये बताई गई थी. ड्रग के साथ ही दो वाहन भी जब्त किए गए थे.
इससे पहले चार मार्च को असम राइफल्स के जवानों ने मणिपुर में एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 15.4 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई थी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने देर रात चुराचांदपुर जिले के थिंगकांगफाई गांव में एक सफेद महिंद्रा बोलेरो कार को रोका था. इस दौरान जवानों ने एम तंगलियान गांव निवासी थंगसुआनमन (44) को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 15.4 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई थी. हेरोइन को 132 साबुन के डिब्बों में छिपाया गया था.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस ⤙
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी, कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन' ⤙
पहले खेला Truth or Dare-फिर कर डाला कांड, 3 युवकों ने बाथरूम में ले जाकर युवती के साथ की हैवानियत ⤙
JoJo Siwa ने अपने ब्रेकअप पर खोला दिल, भावुक इंटरव्यू में साझा की कहानी
भाई की दुल्हन बनी बहन: स्कूल से भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने का दावा