नई दिल्ली, 30 अप्रैल . कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित एक होटल में आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. साथ ही उन्होंने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया, “कोलकाता में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.”
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी घटना पर दुख जताया. उन्होंने एक बयान में कहा, “मछुआ बाजार के एक होटल में लगी आग में 14-15 लोगों की मौत हो गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह महज एक घटना नहीं है बल्कि यह हत्या है, क्योंकि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. कोलकाता में स्थिति बेहद खराब है. फायर ब्रिगेड मंत्री और मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री के पास समय ही कहां है. वह सिर्फ जश्न मनाने में व्यस्त हैं.”
चश्मदीद चंचल गुप्ता ने से बात करते हुए बताया कि होटल में आग मंगलवार देर रात करीब 9 बजे के आसपास लगी थी. आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में एक घंटा लगा था और करीब ढाई घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सुबह साढ़े चार बजे के आसपास शवों को होटल से बाहर निकाला गया. इस हादसे में करीब 18 से 20 लोगों की मौत हुई है.
यह घटना मंगलवार देर रात की है. कोलकाता के बड़ा बाजार के मछुआ फल मंडी स्थित ऋतुराज होटल में अचानक आग लगी थी. यह आग इतनी भीषण थी कि इसने कुछ ही देर में पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया और होटल के अंदर धुआं भर गया. इस दौरान होटल में मौजूद कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, धुएं की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
WATCH: लो भाई ये भी देख लो, नेट्स में Dewald Brevis की गेंद पर भी Out हो गए Deepak Hooda; फैंस ने उड़ाया मज़ाक
अखिलेश यादव के साथ अंबेडकर की तस्वीर पर ओमप्रकाश राजभर का तंज, बोले 'सपा ने कुछ पोस्टरमैन पाले हैं'
'विवाद से विश्वास' स्कीम से लेकर बैंक में फॉर्म 15जी जमा करने की आखिरी डेडलाइन आज
'सबने समझा मैं इंडस्ट्री छोड़ रही हूं…' सीमा पाहवा ने किस बात पर दी सफाई?
Fact Check: पाकिस्तानियों इन लाशों को ले जाना...? क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई