मुंबई, 9 मई . भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई को लेकर आम जनों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का भी जोश हाई है. वे सेना के शौर्य को सलाम कर रहे हैं. इस कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों ने भी भारतीय सेनाओं के जज्बे को सलाम किया. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी, खेसारी लाल यादव समेत कई कलाकारों ने पोस्ट कर वीर जवानों की सराहना की.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने पोस्टर पर लिखा, “आइए, अपने बहादुर सैनिकों के लिए प्रार्थना करें.. एकजुट रहें.” इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – “प्रार्थना, जाप और जय हिंद.”
वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की एक और अदाकारा मोनालिसा ने देश के नाम एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर लिखा- ‘धन्यवाद भारतीय सेना, हम अपने सभी जवानों के लिए प्रार्थना करते हैं, क्योंकि उनकी वजह से ही हम सुरक्षित हैं. भारत अपने हीरो के साथ खड़ा है.’
इनके अलावा, आम्रपाली दुबे ने इंस्टा स्टोरी पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर शेयर की, इस तस्वीर में नीचे सोफिया के माता-पिता की भी तस्वीर नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने लिखा, “सोफिया कुरैशी के पिता ने कहा- देश पहले है और हमें गर्व है.” उन्होंने लिखा, “हमारे बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम.”
भोजपुरी की ‘दबंग’ एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लिखा, “कल (गुरुवार) रात जब पूरा देश गहरी नींद में था, तब भारतीय शहरों को बचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को हमारा धन्यवाद. आप ही कारण हैं कि हम स्वतंत्र रूप से सांस लेते हैं धन्यवाद.. जय हिंद.”
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ”हमनी के सेना के हिम्मत के सामने कोई भी दुश्मन ना टिक पाई! जय हिंद, जय जवान”
पहलगाम हमले के खिलाफ भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने गुरुवार तड़के और गुरुवार की रात भारत के कई शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि सेना ने सभी हमलों को विफल कर दिया.
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बैंगन नहीं करेगा एलर्जी, गोभी से बादी नहीं, 6 सब्जियों को बनाने का तरीका सीख लें, साथ में क्या डालना है?
Opposition To Inclusion Of Bangladeshi Player In Delhi Capitals Team : दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में किया शामिल तो होने लगा विरोध, भड़के फैंस
दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी! बसों में सफर करने वालो को अब टिकट की नो टेंशन
जेपी के बायर्स का घर का सपना जल्द होगा पूरा, नोएडा के 10 हजार खरीदारों को मिलेंगे फ्लैट
Municipal elections : चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को दिया बड़ा आदेश, सख्त निर्देश जारी