मुंबई, 11 मई . शिवसेना नेता और सांसद मिलिंद देवड़ा ने रविवार को से खास बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा, पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन करने, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर टिप्पणी की. इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष के हमलों को लेकर भी तल्ख टिप्पणी करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति न करने की सलाह दी.
सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार को बधाई देता हूं, जिन्होंने देश की सुरक्षा को मजबूत करने और भारत को सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. मैं उन शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की. वायुसेना, थलसेना और नौसेना के बहादुर जवानों को सलाम करता हूं, जिन्होंने हर हाल में भारत की रक्षा की.
विपक्ष के रवैये पर भी मिलिंद देवड़ा ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले कह रहा था कि पाकिस्तान के प्रति सख्ती दिखाओ. जब हमारे बहादुर जवानों ने साहस और पराक्रम दिखाया, तब वही विपक्ष कहने लगा युद्ध मत करो. विपक्ष का काम ही है राजनीति करना. मैं पहले से जानता था कि विपक्ष ज्यादा समय तक सरकार के साथ नहीं खड़ा रहेगा. मेरी विपक्ष से अपील है कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर राजनीति न करें. जब देश की बागडोर प्रधानमंत्री मोदी जैसे मजबूत नेता के हाथों में है, तब ऐसे मुद्दों पर राजनीति उल्टा ही असर डालेगी.
उन्होंने कहा कि आज का भारत बदला हुआ भारत है. अब वह दिन चले गए जब भारत किसी विदेशी ताकत के दबाव में आ जाता था या उनकी सलाह पर काम करता था. भारत अब किसी बाहरी देश के बयान या दबाव से प्रभावित नहीं होता. भारत का नेतृत्व अब आत्मविश्वास से भरा और निर्णायक है.
पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को समर्थन देने पर कड़ा रुख अपनाते हुए देवड़ा ने कहा कि अगर कोई देश भारत की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने, हमारे कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए आतंकियों को हथियार और समर्थन देता है, तो भारत अब पूरी तरह सक्षम है, तैयार है और उन्हें करारा जवाब देने की ताकत रखता है.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
ओडिशा: बालेश्वर में एक के बाद एक फटे 7 से ज्यादा सिलेंडर, भरभरा कर गिरा घर
दिल्ली में नई देवी बस सर्विस, 27 रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, देखें कितना होगा किराया और कहां कहां चलेगी
नज़र न लग जाए इन 6 राशियों की किस्मत को 12 मई तक बहुत ही जल्दी बनने वाले हैं अमीर
Net Worth: Virat Kohli के पास है इतने हजार करोड़ रुपए की संपत्ति, जानकर उड़ जाएंगे होश