टोक्यो, 24 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता बताने और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पर्दाफाश करने के लिए जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व में गए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का जापान दौरा समाप्त हो गया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अहिंसा हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं. भारत आतंकवाद का जवाब दृढ़ संकल्प के साथ देगा.
संजय झा ने कहा, “सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने 22 मई को टोक्यो के एडोगावा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके जापान यात्रा की शुरुआत की थी. महात्मा गांधी का शांति और सत्य का संदेश दुनिया का मार्गदर्शन करता है. इस यात्रा का समापन हम रास बिहारी बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें टोक्यो के तामा के कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि देकर कर रहे हैं. भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस ने जापान को अपनी कर्मभूमि बनाया था.”
उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गांधी के दिखाए शांति के मार्ग का अनुसरण करता है, लेकिन जब शांति खतरे में पड़ती है तो हम रास बिहारी बोस की निडर भावना को भी आगे बढ़ाते हैं. शांति हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं.
झा ने कहा, “अपनी तीन दिवसीय जापान यात्रा के दौरान हमने जापान के राजनीतिक नेतृत्व, नीति निर्माताओं, मीडिया और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की. हमें विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा, राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ताकाशी एंडो और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा से मिलने का मौका मिला. इसके अलावा, टोक्यो स्थित शीर्ष थिंक टैंक, कई देशों के राजदूतों, राजनयिकों और जीवंत भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों के साथ हमने बातचीत की. हर मंच पर, हमने आतंकवाद पर भारत की शून्य-सहिष्णुता की नीति को दृढ़ता से दोहराया और पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को लगातार संरक्षण दिए जाने को उजागर किया.”
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने जापान-भारत संसदीय मैत्री लीग के सदस्यों, नेशनल डाएट (जापान की संसद) के सदस्यों, यासुहिरो हनाशी (कार्यवाहक अध्यक्ष, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की आतंकवाद-रोधी समिति), मिनोरू किहारा (पूर्व रक्षा मंत्री) और शिनाको त्सुचिया (महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय ब्यूरो, एलडीपी) के साथ भी सार्थक वार्ता की.
अपनी यात्रा के दौरान जापान से मिले स्पष्ट और मजबूत समर्थन से हम बहुत उत्साहित हैं.
जदयू से राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 22 से 24 मई तक जापान के दौरे पर था.
–
पीएके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
श्रेयस अय्यर ने तोड़ा धोनी का कप्तानी वाला अनचाहा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
सुरक्षा बलों ने मणिपुर से किए तीन उग्रवादी गिरफ्तार
Monsoon 2025 Update: खुशखबरी! इस तारीख को भारत में होगा मानसून का प्रवेश, तय समय से पहले बरसेंगे बादल
हमेशा मानवता के पक्ष में होता है युद्धविराम
पाकिस्तान हुआ खुश, IMF से फिर लोन मिलने की तैयारी