नई दिल्ली, 1 मई . केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को देश मे जातीय जनगणना कराने को मंजूरी दे दी. इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है और विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में देश व समाज का विकास होता रहेगा.
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद रवींद्र नारायण बेहरा ने से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व गुरु हैं. वह भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने के लिए यह सारे कदम उठा रहे हैं. श्रमिकों का विकास कैसे हो, पर्यटन को बढ़ावा कैसे मिले, इंडस्ट्री, युवा शक्ति, महिला सहित समग्र भारत का विकास कैसे हो, वह इस पर कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने जातियों, जनजातियों के लिए बहुत काम किया. अब जाति जनगणना कराने का फैसला किए हैं. सभी जातियों का विकास कैसे हो, पीएम मोदी इस बात की चिंता कर रहे हैं. जातियों की संख्या के हिसाब से देश में योजनाएं बनाई जाएंगी.
उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों की पीएम से डिमांड रही है कि उनका विकास हो. इसलिए पीएम मोदी सबके लिए काम कर रहे हैं. वह नए भारत के निर्माता हैं. हमें इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए. सरकार के इस कदम से सभी जातियों को बहुत फायदा होगा.
दिल्ली के मुस्तफाबाद से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि इस जनगणना में हर वर्ग और हर समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा. इसमें इस बात की गिनती होगी कि किस जाति के कितने लोग कहां रहते हैं. विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए इसे सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाया था. अब भाजपा ने पिछड़ों के विकास के लिए ऐसा काम किया है कि सारे दल उसका स्वागत कर रहे हैं. इसे पूरे देश में होना चाहिए. इससे पूरे देश के पिछड़े, दलितों का उद्धार होगा. यह पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
2 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान ने सीमा पर लगाई नाकेबंदी. युद्धक विमानों को उपग्रह संकेत प्राप्त करने से रोका गया
Honor Magic8 Pro Camera Specifications Leaked: Major Upgrades for Photography Enthusiasts
देश की सुरक्षा में सेंध! पठान खान ने पाकिस्तान में ली खुफिया ट्रेनिंग, सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी ISI को भेजने का अंदेशा
VIDEO: 'हर-हर महादेव' के जयकारों के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़