नई दिल्ली, 14 अप्रैल . केंद्रीय राज्य कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी को ‘केंद्र सरकार की कूटनीति का कमाल’ बताया है. वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और बीजेपी सांसद बृजलाल ने इस गिरफ्तारी को मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का नतीजा बताया.
मेघवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल विदेश नीति और कूटनीति का परिणाम है. हमारी सरकार ने तहव्वुर राणा को भारत लाने में कामयाबी हासिल की और अब चोकसी को भी वापस लाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. यह भारत के लिए गर्व की बात है.
केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने ये बातें नई दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बाबा साहेब को याद किया. उन्होंने कहा, “आज बाबा साहेब की 135वीं जयंती है. संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब ने देश को एकता और समानता की नींव दी.”
उन्होंने बताया कि पिछले साल डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने किया था. यह प्रतिमा न केवल विभाग को सुशोभित करती है, बल्कि राहगीरों को भी प्रेरित करती है. हमने स्वच्छता और संविधान जागरूकता जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जैसे ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’. इस स्थान का महत्व भविष्य में और बढ़ेगा.
मुर्शिदाबाद हिंसा को दुखद बताते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “ममता जी का कहना कि वक्फ अधिनियम लागू नहीं होगा, गलत है. संसद द्वारा पारित कानून पूरे देश में लागू होता है. अगर उन्हें कोई दिक्कत है, तो नियम बनाते समय सुझाव दे सकती थीं.”
मेघवाल ने बताया कि केंद्र सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर, जिसमें राज्यपालों को बिलों पर तीन महीने में फैसला लेने का निर्देश दिया गया, मेघवाल ने कहा कि सरकार इसकी समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस पर विचार-विमर्श करेंगे.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने चोकसी की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार और भगोड़ों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर चलती है. चोकसी ने देश के गरीबों का पैसा लूटा, लेकिन अब वह बच नहीं पाएगा. सरकार उसे जल्द भारत लाने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी सांसद बृजलाल ने भी चोकसी की गिरफ्तारी की तारीफ की और कहा, “जैसे तहव्वुर राणा को भारत लाया गया, वैसे ही चोकसी को भी लाया जाएगा. हमारी नई न्यायिक प्रणाली में भगोड़ों के खिलाफ सख्त प्रावधान हैं. उनकी गैरमौजूदगी में भी मुकदमा चलेगा, सजा होगी और उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
आपको कौन सी बीमारी है इन 9 मूत्र के रंग से करें पता
गुड़ और जीरा आपको रखेगा फिट, इस तरीके से सुबह खाली पेट करें सेवन, मिलेंगे कमाल के फायदे
रोहित शर्मा के नाम पर होगा वानखेड़े स्टेडियम का Stand, MCA ने दिया तमाम भारतीय फैंस को खास तोहफा
भारतीय महिला हाकी टीम में पूजा का चयन
ईडी ने की रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ, भाजपा ने कहा- कोई भी देश के कानून से ऊपर नहीं