Next Story
Newszop

लेक्सस इंडिया ने Lexus LM 350h की बुकिंग फिर से शुरू की, लग्जरी कारों के शौकीन इस पर लुटाते हैं पैसे

Send Push
Lexus LM 350h Booking Reopens In India: लग्जरी एमपीवी खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। लेक्सस इंडिया ने अपनी पॉपुलर गाड़ी एलएम 350एच की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। कंपनी ने लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए यह कदम उठाया है। एलएम 350एच अल्ट्रा-लग्जरी मोबिलिटी सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित कर रही है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी और लेक्सस लग्जरी केयर सर्विस पैकेज भी शुरू किया है?
एमपीवी सेगमेंट में खास जगह image

लेक्सस इंडिया का कहना है कि LM 350h को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बीते एक साल में काफी सारे फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स के साथ ही कारोबारियों ने भी लेक्सस की यह एमपीवी खरीदी है। लेक्सस एलएम 350एच एक शानदार गाड़ी है, जो लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में नया स्टैंडर्ड बना रही है। इसको लेकर दिख रहे क्रेज से पता चलता है कि भारत में कंफर्ट और कन्वीनियंस से भरपूर गाड़ियों की मांग बढ़ रही है।


कीमत और खासियत जान लें image

लेक्सस एलएम 350एच की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 2.10 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.62 करोड़ रुपये तक जाती है। 4 सीटर और 7 सीटर लेआउट ऑप्शन में आने वाली इस लग्जरी एमपीवी में 2487 सीसी का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 190.42 बीएचपी की पावर और 242 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। लेक्सस की इस लग्जरी एमपीवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। बाद बाकी यह जितनी बाहर से खूबसूरत दिखती है, उससे ज्यादा यह अंदर से प्रीमियम है और इसमें लग्जरी और कंफर्ट के साथ ही सेफ्टी से जुड़ीं एक से बढ़कर एक खूबियां हैं।


कंफर्ट और लेटेस्ट टेक्नॉलजी image

आपको बता दें कि लेक्सस एलएम 350एच बहुत ही कंफर्टेबल कार है। इसमें लेटेस्ट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे गाड़ी चलाते समय शांति और सुकून मिलता है। पीछे बैठने वाले लोगों को भी बहुत आराम मिलता है। लेक्सस इंडिया के प्रेजिडेंट हिकारू इकेउची ने लेक्सस एलएम 350एच की भारत में फिर से बुकिंग शुरू होने के मौके पर कहा कि हम अपने ग्राहकों के धैर्य, निरंतर समर्थन और लेक्सस LM 350h के प्रति उत्साह के लिए वास्तव में आभारी हैं। कंपनी अपने ग्राहकों की शुक्रगुजार है और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा तैयार है।


वॉरंटी और लग्जरी केयर सर्विस पैकेज image

यहां एक और जरूरी बात बता दें कि अब सभी नई लेक्सस कारों पर 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वॉरंटी मिलेगी। यह भारतीय लग्जरी कार मार्केट में पहली बार हो रहा है। इससे ग्राहकों को बहुत फायदा होगा। इसके अलावा लेक्सस इंडिया ने हाल ही में लेक्सस लग्जरी केयर सर्विस पैकेज भी शुरू किया है। इसमें कंफर्ट, रिलैक्स और प्रीमियर जैसे विकल्प हैं। ये विकल्प 3 साल या 60,000 किलोमीटर, 5 साल या 100,000 किलोमीटर या 8 साल या 160,000 Km के लिए उपलब्ध हैं। इस सर्विस पैकेज से ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे। उन्हें गाड़ी की देखभाल करने में आसानी होगी और समय-समय पर होने वाले खर्चों से भी बचत होगी।

Loving Newspoint? Download the app now