Next Story
Newszop

TVS iQube ने अप्रैल में मचा दिया कोहराम, ओला और बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को हराया, टॉप 10 में इन सभी का जलवा

Send Push
Top 10 Electric Scooter Bike Companies Of India: भारतीय बाजार में बीते अप्रैल महीने में 91 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिके और यह संख्या जहां सालाना तौर पर 40 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है, वहीं मासिक रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकल की बिक्री में करीब 30 फीसदी की गिरावट के साथ है। यानी इस साल मार्च के मुकाबले अप्रैल में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली। वहीं, कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो बीते महीने काफी उलटफेर देखने को मिला। जहां मार्च में टॉप पोजिशन पर रही बजाज चेतक अप्रैल में तीसरे नंबर पर खिसक गया, वहीं बीते महीने टीवीएस पहले स्थान पर रही। ओला इलेक्ट्रिक ने थोड़ा कमबैक किया और अप्रैल में दूसरे पायदान पर रही।

बीते अप्रैल में टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से काइनेटिक ग्रीन को छोड़ सभी के प्रोडक्ट की मंथली सेल में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक को छोड़ बाकी सारी कंपनियों की अप्रैल 2025 सेल में सालाना तौर पर बढ़ोतरी देखी गई। टॉप 10 में टीवीएस, ओला, बजाज, ऐथर, हीरो वीडा, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक, प्योर एनर्जी, बीगौस, काइनेटिक ग्रीन और रिवर मोबिलिटी जैसी कंपनी है। यहां बता दें कि रिवोल्ट कंपनी बीते अप्रैल में टॉप 10 कंपनियों से बाहर हो गई। आइए, आपको बीते महीने की टॉप 10 कंपनियों की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी image

बीते अप्रैल में टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के जरिये धूम मचा दी। पिछले महीने 19736 ग्राहकों ने आईक्यूब स्कूटर खरीदे। टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में मासिक रूप से 35 फीसदी की कमी हुई है।


ओला इलेक्ट्रिक image

ओला इलेक्ट्रिक बीते अप्रैल में दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी रही और इसने 19709 स्कूटर बेचे। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में मासिक रूप से करीब 16 फीसदी की कमी आई।


बजाज ऑटो image

बजाज ऑटो ने बीते अप्रैल में 19001 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और यह संख्या मासिक रूप से करीब 46 फीसदी की कमी दिखाती है। बजाज चेतक पिछले महीने तीसरे नंबर पर आ गई।


ऐथर एनर्जी image

ऐथर एनर्जी ने अप्रैल में कुल 13,167 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और यह संख्या मासिक रूप से करीब 15 फीसदी की गिरावट के साथ है।


हीरो मोटोकॉर्प image

बीते अप्रैल महीने की टॉप 10 इलेक्ट्रिस टू-व्हीलर कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प 5वें स्थान पर रही और इसने वीडा ब्रैंड के 6123 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। वीडा स्कूटर की मंथली सेल में 23 फीसदी की गिरावट देखी गई।


ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी image

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बीते अप्रैल में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने के मामले में छठे स्थान पर रही और इसने 4000 यूनिट बिक्री की। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की मंथली सेल 29 फीसदी घटी है।


प्योर एनर्जी image

प्योर एनर्जी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 1449 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे और यह आंकड़ा करीब 20 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है।


बीगौस ऑटो image

बीते अप्रैल में बीगौस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने कुल 1311 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और यह आंकड़ा 49 फीसदी की मासिक गिरावट के साथ है।


काइनेटिक ग्रीन एनर्जी image

बीते अप्रैल महीने में काइनेटिक ग्रीन एनर्जी ने कुल 1306 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे और यह संख्या मासिक रूप से 55 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है।


रिवर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड image

रिवर मोबिलिटी की इस साल मार्च के बाद अप्रैल में भी धूम रही और इसने बीते महीने कुल 785 स्कूटर बेचे। रिवर इंडी स्कूटर अपने लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी रेंज की वजह से ग्राहकों को लुभा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now