Next Story
Newszop

न होगी चोरी, न चलेगी गोली... जॉब और स्टडी के लिए ये हैं अमेरिका के 10 सबसे सुरक्षित राज्य

Send Push
US Safest States: अमेरिका में 2024 में 430 से ज्यादा बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं। लगभग 14 हजार लोगों की बंदूक हिंसा में जान गई। इसके अलावा लगभग 29 हजार लोगों को एक्सीडेंट में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। ऐसे में अमेरिका में पढ़ने की सोच रहे भारतीयों समेत विदेशी छात्रों के लिए सुरक्षा एक बड़ी चिंता होती है। इन चिंताओं को दूर करने के लिए WalletHub ने अमेरिका के सबसे सुरक्षित राज्यों पर एक नई रिपोर्ट जारी की है। आइए इस रिपोर्ट के आधार पर अमेरिका के 10 सबसे सुरक्षित राज्यों और वहां मौजूद यूनिवर्सिटीज के बारे में जानते हैं।
वर्मोंट image

अमेरिका का सबसे सुरक्षित राज्य वर्मोंट है। यहां कई अच्छी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं। वर्मोंट यूनिवर्सिटीज (UVM) राज्य का सबसे बड़ा संस्थान है। ये राज्य की एकमात्र पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी भी है। मिडलबरी कॉलेज एक प्रतिष्ठित लिबरल आर्ट्स कॉलेज है, जो वर्मोंट में स्थित है। (Pexels)


न्यू हैम्पशायर image

WalletHub के मुताबिक, अमेरिका का दूसरा सबसे सुरक्षित राज्य न्यू हैम्पशायर है। न्यू हैम्पशायर यूनिवर्सिटी (UNH) और डार्टमाउथ कॉलेज को न्यू हैम्पशायर की टॉप यूनिवर्सिटीज माना जाता है.। साउथ न्यू हैम्पशायर यूनिवर्सिटी (SNHU), कीन स्टेट कॉलेज और सेंट एंसेल्म कॉलेज भी यहां के कुछ प्रमुख संस्थान हैं। (Pexels)


मेन image

अमेरिका का तीसरा सबसे सुरक्षित राज्य मेन है, जहां कई बेहतरीन यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं। ये राज्य लिबरल आर्ट्स पर ध्यान केंद्रित करने और बेहतरीन एजुकेशन सिस्टम के लिए जाना जाता है। मेन यूनिवर्सिटी राज्य की प्रमुख सरकारी यूनिवर्सिटी है। (Pexels)


मैसाचुसेट्स image

अमेरिका में पढ़ने के लिए सबसे सुरक्षित राज्यों में मैसाचुसेट्स भी शामिल है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) जैसे टॉप संस्थान इसी राज्य में हैं। यहां पर इन दोनों के अलावा भी कई टॉप यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं, जहां भारतीय पढ़ सकते हैं। (Pexels)


यूटा image

अमेरिका का पांचवां सबसे सुरक्षित राज्य यूटा है। यूटा यूनिवर्सिटी को आमतौर पर राज्य की टॉप यूनिवर्सिटी माना जाता है। यह अपने रिसर्च प्रोग्राम और मेडिकल सर्विसेज के लिए जाना जाता है। यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूटा वैली यूनिवर्सिटी और ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी भी यहां के कुछ प्रमुख संस्थान हैं। (Pexels)


हवाई image

अमेरिका के द्वीपीय राज्य हवाई को छठा सबसे सुरक्षित प्रांत होने का दर्जा मिला है। मानोआ में स्थित हवाई यूनिवर्सिटी सबसे बड़ी और सबसे पुराना संस्थान है। हवाई पैसेफिक यूनिवर्सिटी, हिलो में यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई, होनोलुलु में चामिनेड यूनिवर्सिटी और हवाई में ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी भी टॉप संस्थान हैं। (Pexels)


कनेक्टिकट image

WalletHub के आंकड़ों के मुताबिक, कनेक्टिकट अमेरिका का सातवां सबसे सुरक्षित राज्य है। यहां पर विदेशी छात्र बिना किस डर के पढ़ाई कर सकते हैं। येल यूनिवर्सिटी, कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी, फेयरफील्ड यूनिवर्सिटी, क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी, वेस्लेयन यूनिवर्सिटी यहां के कुछ प्रमुख संस्थान हैं। (Pexels)


मिनेसोटा image

अमेरिका का आठवां सबसे सुरक्षित राज्य मिनेसोटा है। मिनेसोटा यूनिवर्सिटी-ट्विन सिटीज मिनेसोटा की सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है। कार्लटन कॉलेज, सेंट थॉमस यूनिवर्सिटी और सेंट ओलाफ कॉलेज भी मिनेसोटा की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज हैं। (Pexels)


रोड आइलैंड image

विदेशी छात्रों के लिए रोड आइलैंड भी एक सुरक्षित विकल्प है। रोड आइलैंड में कई हाई रैंक वाली यूनिवर्सिटी हैं। ब्राउन यूनिवर्सिटी को आमतौर पर टॉप संस्थान माना जाता है। रोड आइलैंड यूनिवर्सिटी (URI), ब्रायंट यूनिवर्सिटी और रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन (RISD) यहां के फेमस संस्थान हैं। (Pexels)


व्योमिंग image

अमेरिका का दसवां सबसे सुरक्षित राज्य व्योमिंग है। व्योमिंग की टॉप यूनिवर्सिटी मुख्य रूप से सरकारी संस्थान हैं। व्योमिंग यूनिवर्सिटी राज्य की एकमात्र चार साल का डिग्री देने वाली यूनिवर्सिटी है। सेंट्रल व्योमिंग कॉलेज, व्योमिंग कैथोलिक कॉलेज राज्य के टॉप संस्थान हैं। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now