Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2025: गाना बजाना और म्यूजिक में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों को IAF भारतीय वायुसेना ज्वाइन करने का शानदार मौका दे रही है। अग्निवीर वायु (Musician) रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म लिंक भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर 21 अप्रैल से एक्टिव हो रहा है। जो 11 मई 2025 तक चालू रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी अग्निवीर वायु म्यूजिशियन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह रैली जून में दिल्ली और बैंगलोर में होगी। IAF Agniveer Vayu Rally 2025: योग्यता अग्निवीर वायु म्यूजिशियन रैली में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता न्यूनतम अंक प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन के अलावा अभ्यर्थियों के पास संगीत से संबंधित योग्यता भी होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के पास म्यूजिक एक्सपीरियंस से संबंधित सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। साथ ही गाने को सही सुर और ताल में गाने की कला आनी चाहिए। साथ ही स्टाफ नोटेफेशन, टैबलेटचर, टॉनिक सोल्फा, हिंदुस्तानी कर्नाटकी नोटेशन सिस्टम में प्रवीणता होनी चाहिए। अग्निवीरवायु भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई लिस्ट में से कम से कम एक इंस्ट्रूमेंट बजाना आना चाहिए।
- कंसर्ट फ्लूट / पिकोलो
- ओबो
- क्लैरिनेट (Eb / Bb)
- सैक्सोफोन (Eb / Bb)
- फ्रेंच हॉर्न (F / Bb)
- ट्रम्पेट (Eb / C / Bb)
- ट्रॉम्बोन (Bb / G)
- बैरिटोन
- यूफोनियम
- ट्यूबा / बास (Eb / Bb)
- कीबोर्ड / ऑर्गन / पियानो
- गिटार (एकॉस्टिक / लीड / बास)
- वायलिन / वायोला / स्ट्रिंग बास
- ड्रम्स / परकशन (एकॉस्टिक / इलेक्ट्रॉनिक)
- सभी भारतीय शास्त्रीय वाद्ययंत्र
- एज लिमिट- अग्निवीर वायु भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 तक होनी चाहिए।
- हाइट- पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 162 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेमी तय की गई है।
- चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट आदि आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
- रैली की तिथि- 10 जून से 18 जून 2025
- स्थान- नई दिल्ली और बैंगलोर
You may also like
दर्द से तड़पा दर्शक... Nicholas Pooran के महाभयंकर छक्के से फूटा गया फैनबॉय का सिर; देखें VIDEO
हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पलटी पर्यटक बस, 31 यात्री घायल
आईपीएल के इतिहास में केकेआर-पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए हैं सबसे बड़े रन चेज
'98 पे सिंगल और फिर 99 पे सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हज़म नहीं हो रही' युवी ने ले लिए अभिषेक के मज़े
CM रेखा गुप्ता ने कट्टर सनातनी होते हुए भी पहले नियम को दिया सम्मान, सड़क से गायों को हटवाया, हाथ जोड़ कर दिखाई विनम्रता..