परेश रावल ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभवों पर बातें कीं। दिग्गज एक्टर परेश रावल ने फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम किया है। हाल ही में 'द लल्लनटॉप' को दिए एक इंटरव्यू में परेश ने शाहरुख, सलमान और आमिर के अलावा अक्षय कुमार के बारे में काफी सारी बातें कीं।उन्होंने अपने 'हेरा फेरी' के को-स्टार अक्षय कुमार को एक दोस्त नहीं, बल्कि एक को-एक्टर बताया। एक सवाल में उनसे पूछा गया कि खान तिकड़ी में से उन्हें सबसे अच्छा कौन लगता है? तो उन्होंने जवाब दिया, 'पर्सनली अगर मैं काम की बात करूं तो मुझे आमिर ज़्यादा पसंद हैं। वह किसी हाव-भाव या तौर-तरीके में विश्वास नहीं करते लेकिन सलमान में यह सब भरपूर है, वह स्वाभाविक हैं। उनमें आकर्षण और करिश्मा का एक अलग ही लेवल है।' 'शाहरुख में बहुत जिद है'परेश रावल ने कहा, 'शाहरुख में बहुत जिद है। स्वदेश में उन्हें देखिए, उन्होंने क्या कमाल की एक्टिंग की है। कोई नहीं कह सकता कि यह शाहरुख खान हैं। कुल मिलाकर, एक्टिंग में कोई बड़ा, सुपीरियर,इनफीरियर, घटिया, महान नहीं है। हर कोई अपनी जगह अलग और अच्छा है।' अक्षय कुमार को लेकर बोले परेश रावल- वो दोस्त नहींजब उन्हें अक्षय कुमार के साथ उनकी तस्वीर दिखाई गई, जिनके साथ उन्होंने 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया' और 'वेलकम' जैसी कई फिल्मों में काम किया है, तो परेश रावल ने कहा कि वह उन्हें दोस्त की जगह कॉलीग कह सकते हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के नाम भी बताए। परेश ने गिनाई दोस्तों की लिस्टउन्होंने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में कुलीग होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं और स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं। हां। कुछ लोग जिन्हें मैं सम्मानपूर्वक अपना दोस्त कह सकता हूं - स्वर्गीय ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और जॉनी लीवर। मैं इन लोगों को अपना दोस्त कह सकता हूं।' काम की बात करें तो परेश रावल के पास 'वेलकम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्में हैं।
You may also like
फ्री Netflix के साथ आते हैं Jio के ये 2 रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का मजा
क्या बीच सीजन KKR का साथ छोड़ देंगे कप्तान अजिंक्य रहाणे? सामने आई बड़ी रिपोर्ट
अमीषा पटेल का दिलचस्प खुलासा, संजय-मान्यता ने बच्चों के जन्म पर गिफ्ट की क़ुरान और...
.लड़कियों ने दिखाई दबंगई, किराया मांगने पर कर डाली ऑटो चालक की पिटाई 〥
ऋषि कपूर की पुण्यतिथि : कैंसर की वजह से दुनिया को कहा अलविदा, इस बीमारी से बॉलीवुड के कई स्टार्स ने गंवाई जान