Next Story
Newszop

SDM अमित चौधरी के नाम से ऑडियो वायरल! 54 सेकंड के इस क्लिप से मची हलचल

Send Push
टोंक: राजस्थान में थप्पड़ कांड के बाद चर्चा में आए मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में है। उनको लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि एसडीएम अमित चौधरी एक पटवारी को गाली गलौज कर धमका रहे हैं। हालांकि 'नवभारत टाइम्स' इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन गाली गलौज का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि देवली उनियारा विधानसभा के उपचुनाव के दौरान मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने थप्पड़ जड़ दिया था। इसके कारण एसडीएम अमित चौधरी काफी सुर्खियों में रहे थे। 54 सेकंड के ऑडियो में धमकायासोशल मीडिया पर एसडीएम अमित चौधरी होने का दावा करते हुए 54 सेकंड का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें एक शख्स कह रहा है कि 'विजय मैं तुम्हें कितने दिनों से एक काम को लेकर कह रहा हूं, तू रोज उसको टाल कर चला जाता है, हल्के में ले लिया है क्या मुझे। इस पर दूसरा विजय नाम का शख्स, जिसके पटवारी होने दावा किया गया है। उसने कहा कि मेरे पास आज ही सीट आई है। मेरे पास मुआवजे के इतने काम आ रहे हैं, इसलिए टाइम नहीं मिल पा रहा है। इस पर सामने वाला कहता है कि जब मैंने तुम्हें कोई काम कहा है, तो उसे पहले करना चाहिए। इस पर पटवारी विजय सॉरी सर कह कर माफी मांगता है। विजय को धमकाते हुए ऑडियो में गाली गलौजइस पर कथित एसडीएम के धमकाने पर पटवारी ने कहा कि साहब वर्कलोड ही इतना है। इस पर कथित एसडीएम कहता है कि काहे का वर्कलोड और गाली गलौज करता है। पटवारी कहता है कि साहब आप लिखित में आदेश दे दीजिए। इस पर वह कथित एसडीएम गाली गलौज करते हुए कहता है कि इधर आओ, मैं तुम्हें एक साथ सारे आदेश देता हूं। इधर, वायरल हुए इस ऑडियों के टोंक जिले के मालपुरा के हर मोबाइल फोन पर गूंज सुनाई दे रही है। वहीं, 'नवभारत टाइम्स' ने एसडीएम अमित चौधरी से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की। उन्हें बुधवार दोपहर दो बार 1.14 और 1.17 बजे फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, जिस पटवारी को धमकाने का दावा किया जा रहा है, उसका भी फोन स्विच ऑफ है। विवादों से पहले भी रह चुका है एसडीएम का नाताबता दें कि मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी का पहले भी विवादों से नाता रह चुका है। उपचुनाव के दौरान उन पर कथित तौर पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगे था। इसके बाद इस आरोपों के चलते निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। इससे पहले हिंडोली में भी दलित महिला के साथ विवाद के चलते उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई थी। इधर, इस घटनाक्रम को लेकर पटवारी विजय चौधरी के नाम का ट्रांसफर ऑर्डर भी सामने आया है, जिसे 8 अप्रेल को मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी ने अपने हस्ताक्षर से जारी किया किया है। जिसमेें पटवारी विजय चौधरी का बृजलाल नगर से हटाकर आंटोली लगा दिया है, उनके स्थान पर गुलगांव पटवारी ओमप्रकाश चौधरी को बृजलाल नगर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
Loving Newspoint? Download the app now