Next Story
Newszop

ना हथौड़ा, ना आरी... बस पेट्रोल की बूंद और सीरिंज! चोरों की ताला तोड़ने की इस नई तरकीब ने तो सबको चौंका दिया!

Send Push
अब तक आपने चोरों को हथौड़े, गैस कटर या इलेक्ट्रॉनिक जैमर से ताले तोड़ते देखा होगा। लेकिन इस बार जो तरीका सामने आया है, वो ना सिर्फ खौफ पैदा करता है बल्कि सवाल भी उठाता है कि क्या अब कोई ताला सुरक्षित है?
अलीगढ़ का ताला हो या स्मार्ट लॉक... सब फेल? image

पहले के जमाने में जब चोर ताले तोड़ते थे तो आवाज होती थी, पड़ोसी सतर्क हो जाते थे और चोर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी। यही वजह थी कि लोग भारी और महंगे ताले खरीदते थे। वह सोचते थे कि इससे घर ज्यादा सुरक्षित रहेगा। लेकिन अब चोरों ने एक ऐसा तरीका खोज निकाला है, जिसमें ना आवाज होती है, ना मेहनत और ताला 30 सेकेंड में खुल जाता है।


सीरिंज में पेट्रोल भरकर ताला खोलने की चालाकीवायरल वीडियो में एक चोर खुद बताता है कि वह सीरिंज में पेट्रोल भरता है, कुछ बूंदें ताले में डालता है और फिर उसे माचिस से जला देता है। जब आग बुझती है, तो ताला सिर्फ एक हलके धक्के से खुल जाता है। हैरानी की बात ये है कि इसमें कोई टूल, कोई हथियार इस्तेमाल नहीं होता... सिर्फ पेट्रोल, सीरिंज और माचिस!इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @explore_vadodara_0506 से 9 अप्रैल को पोस्ट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 34 हजार व्यूज मिल चुके हैं। जबकि तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसे गंभीर बताया, तो कुछ ने कहा कि भाई यह तरीका तू चोरों को बता रहा है या हमें जागरूक कर रहा है! ​

प्लास्टिक में छुपा है ये राज image

चोर का दावा है कि ताले के अंदर एक पतली प्लास्टिक की परत होती है, जो गर्मी से पिघल जाती है। इसी से लॉकिंग मैकेनिज्म फेल हो जाता है और ताला आसानी से खुल जाता है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोग दंग रह गए। किसी ने कहा, "ये तो चोरों के लिए ट्रेनिंग वीडियो बन गया!" वहीं कुछ ने कहा, "अब तो हर दूसरा चोर इस तरीके से ताले खोलने लगेगा!"अगर कुछ बूंद पेट्रोल और एक सीरिंज किसी भी ताले को 30 सेकेंड में खोल सकती है? अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखें।

Loving Newspoint? Download the app now