साउथईस्ट एशिया में अजगर मिलना आम बात है। खासकर इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया और वियतनाम जैसे देशों में ये अक्सर देखने को मिलते हैं। यहां के लोगों को खेतों और नदियों के पास सतर्क होकर रहना पड़ता है, क्योंकि ये विशालकाय जीव शिकार के लिए वहां घात लगाए बैठे रहते हैं।इंडोनेशिया से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खेतों में काम कर रही एक बुजुर्ग महिला का शव 23 फुट लंबे अजगर के मुंह में फंसा हुआ मिला। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 55 साल की ये दादी खेतों में काम करते हुए अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थीं। खेतों में काम करते वक्त हुई गायबमहिला के काफी देर तक घर न लौटने पर उनके परिवारवालों को चिंता हुई। उन्होंने जब खोजबीन शुरू की, तो उन्हें खेतों में जो नजारा दिखा वो देखकर वे दंग रह गए।खोजबीन के दौरान महिला के बेटे सैमिन ने अपनी मां की टोकरी यार्ड में पड़ी देखी, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत परिवार को उनकी तलाश करने के लिए बुलाया। 23 फुट लंबे अजगर के मुंह से निकला शवद सन की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बेटे सैमिन ने कहा, 'मुझे हमेशा उनके खेत में काम करने को लेकर चिंता रहती थी। मैंने पहले भी वहां बड़े-बड़े सांप देखे हैं। वो बचपन से ही खेत में काम करती रही हैं, इसलिए उन्हें डर नहीं लगता था। वो हमेशा अपनी टोकरी साथ रखती थीं, इसलिए जब मैंने टोकरी यार्ड में देखी, तो मुझे पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है।'आउटलेट ने बताया कि महिला के दूसरे बेटे ला फारू जब उन्हें खेत में ढूंढ़ने गए, तो उन्होंने एक 23 फुट लंबे अजगर को देखा जिसने उनकी मां का ऊपरी शरीर निगल रखा था। पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएंजब रेस्क्यू टीम ने महिला को सांप की गिरफ्त से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इससे पहले भी इंडोनेशिया में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अक्टूबर 2022 में इसी तरह की एक और घटना घटी थी, जब 54 साल की जहराह नाम की महिला बागान में काम करने के बाद घर नहीं लौटीं। अगले दिन उनके पति को पता चला कि एक 22 फुट लंबे अजगर ने उन्हें पूरा निगल लिया था।
You may also like
नवकेतन स्टूडियो: गाइड और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फ़िल्मों से नया इतिहास रचने वाला प्रोडक्शन हाउस
मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी अब महागठबंधन में क्लर्क का काम करेंगे : दिलीप जायसवाल
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल के 90.8 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट के 86.7 फीसदी बच्चे पास
IPL 2025: निकोलस पूरन महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर, वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
जयपुर में महिला की सर्जरी में लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने दर्ज किया मामला