Next Story
Newszop

40 सेकंड में टूटा अमेरिका का सपना! विदेश में गर्लफ्रेंड होने की बात पता चली, तो अधिकारी ने कर दिया Visa रिजेक्ट

Send Push
फॉरेन जाकर घूमने का सपना तो आप में से कई लोग देखते होंगे और आपको ये तो पता ही होगा कि इसके लिए वीजा लगता है। जिसके लिए एम्बेसी में इंटरव्यू देना पड़ता है। लेकिन क्या होगा अगर आपका वीजा किसी कारणवश रिजेक्ट हो जाए और आपका विदेश यात्रा का सपना टूट जाए?

कुछ ऐसा ही एक भारतीय युवक के साथ हुआ, जिसका अमेरिका घूमने का सपना महज 40 सेकंड में चकनाचूर हो गया और वजह बनी उसकी ईमानदारी। Reddit पर एक यूजर ने अपने वीजा रिजेक्ट होने की कहानी शेयर करते हुए अपनी आपबीती बताई है।
वीजा इंटरव्यू में क्या सवाल पूछे गए? image

नई दिल्ली के अमेरिकी एम्बेसी में बी1/बी2 टूरिस्ट वीजा के इंटरव्यू के लिए पहुंचे इस युवक ने बताया कि उसने अमेरिका में दो हफ्तों की छुट्टी की योजना बनाई थी, जिसमें डिज्नी वर्ल्ड, यूनिवर्सल स्टूडियोज, कैनेडी स्पेस सेंटर और कई बीच जैसी जगहें शामिल थीं।

वीजा इंटरव्यू के दौरान उससे सिर्फ तीन सवाल पूछे गए:

  • आप अमेरिका क्यों जाना चाहते हैं?
  • क्या आपने भारत के बाहर कभी ट्रैवल किया है?
  • क्या आपके अमेरिका में कोई दोस्त या परिवार है?

पहले सवाल के जवाब में युवक ने अपने घूमने की जगहों का जिक्र किया। दूसरे सवाल के जवाब में उसने कहा कि उसने अब तक कभी भारत के बाहर यात्रा नहीं की है। तीसरे सवाल का जवाब उसने ईमानदारी से ही दिया, ‘हां, मेरी गर्लफ्रेंड अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती है और मैं उससे मिलने का भी प्लान बना रहा हूं।’


क्या है सेक्शन 214(b)?​युवक के मुताबिक ये सुनते ही वीजा अधिकारी ने बिना कोई और सवाल पूछे सीधे उसे 214(b) रिजेक्शन स्लिप पकड़ा दी। युवक ने Reddit पोस्ट में लिखा कि उसने सभी सवालों के जवाब ईमानदारी से दिए थे। फिर आखिर क्यों उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया? क्या अधिकारी उसकी गर्लफ्रेंड की बात सुनकर नाराज हो गया?
Rejected for B1/B2 Visa in 40 Seconds at New Delhi — What Went Wrong and What Could I Have Done Differently?

by u/nobody01810 in usvisascheduling
​अमेरिकी वीजा का सेक्शन 214(b) ये कहता है कि अगर वीजा अधिकारी को लगता है कि आप अमेरिका से लौटने का इरादा नहीं रखते या आपके पास अपने देश से मजबूत पारिवारिक, सामाजिक या आर्थिक संबंध नहीं हैं, तो वो आपका वीजा रिजेक्ट कर सकता है।
लोगों ने बताई रिजेक्शन की वजह image

पोस्ट के वायरल होते ही यूजर्स ने युवक के वीजा रिजेक्शन की वजहों पर अनुमान लगाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘अमेरिका में गर्लफ्रेंड होना यानी वहा एक मजबूत संबंध होना। यही सबसे बड़ा रेड फ्लैग है।’

दूसरे ने कहा, ‘आपके पास न तो कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री है, न ही वेस्टर्न देशों का कोई अनुभव और ऊपर से अमेरिका में रोमांटिक पार्टनर। ये वीजा रिजेक्ट होने की क्लासिक केस स्टडी है।’

Loving Newspoint? Download the app now