लखनऊ: सोलर प्लांट के लिए कमीशन मांगने के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने सोमवार को मुख्य आरोपी निकांत जैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। वादी विश्वजीत दत्ता ने SIT को दिए बयान में कहा है कि इन्वेस्ट यूपी के तत्कालीन CEO अभिषेक प्रकाश ने निकांत से संपर्क के लिए उसका मोबाइल नंबर दिया था। निकांत से जेल में हुई पूछताछ में भी निलंबित IAS अभिषेक का नाम सामने आया है। DGP मुख्यालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय SIT ने सोमवार को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह की अदालत में 1,600 पेज की चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में निकांत को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में वादी विश्वजीत दत्ता और इन्वेस्ट यूपी के अधिकारी-कर्मचारियों सहित करीब आधा दर्जन गवाहों को शामिल किया गया है। इनके बयानों के जरिए FIR में लगाए गए आरोपों और पूरे घटनाक्रम को चार्जशीट में कनेक्ट किया गया है। SIT ने चार्जशीट में कहा है कि अभिषेक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। फिर अभिषेक से संपर्क करने का प्रयास किया जाएगा। रकम लेन-देन के साक्ष्य नहींSIT को अभी तक की पड़ताल में पैसों के लेन-देन से जुड़े साक्ष्य नहीं मिले हैं। SIT निकांत और उसके करीबियों के बैंक खातों की डिटेल जांच की जा रही है। निकांत के दोनों मोबाइल फोन की विस्तृत फरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है। शुरुआती पड़ताल में SIT को निकांत की चैट से कई अहम साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का आधार बनाया गया है। सबसे अहम वादी विश्वजीत दत्ता द्वारा दर्ज करवाया गया बयान है, जिसमें अभिषेक और निकांत के नाम सामने आए हैं।
You may also like
Bada Mangal 2nd 2025: आज के दिन घर में इन जगहों पर जरूर जलाएं दीपक, सभी संकट होंगे आपसे दूर
Mumbai Indians की टीम में एक साथ हुए तीन बड़े बदलाव, IPL 2025 के बीच इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया स्क्वाड में शामिल
ऑपरेशन सिंदूर... सांसदों का डेलिगेशन 22 मई से शुरू करेगा यात्रा, पूरा शेड्यूल जारी, देखिए लिस्ट
AISSEE 2025: अंतिम उत्तर कुंजी जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
आने वाले 7 घंटो के अंदर शनिदेव बदल देंगे इन 6 राशियों की किस्मत, अब होगी जमकर धन की बारिश