सलमान खान ने अपने फैन्स के लिए कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी हिट फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' स्टाइल वाले कुछ डायलॉग्स भी सुनाए हैं। सोमवार रात को एक्स (ट्विटर) पर सलमान ने अपनी शर्टलेस तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह एक स्विमिंग पूल के अंदर पोज़ देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग पोज दिए और अपनी मसल्स भी फ्लॉन्ट कीं। सलमान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एलो जी सनम हम आ गए, अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी।' बता दें कि ये लाइनें उनकी साल 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' के एक गाने की है। आमिर और सलमान ने अमर और प्रेम की भूमिका निभाई'अंदाज़ अपना अपना' में आमिर और सलमान ने अमर और प्रेम की भूमिका निभाई थी। हालांकि ये फिल्म अपनी मूल रिलीज़ के दौरान बॉक्स ऑफ़िस पर असफल रही थी, लेकिन टेलीविज़न पर बार-बार देखे जाने के बाद इसने कई सालों में खूब पॉप्युलैरिटी पाई। लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया। सलमान की हालिया फिल्म 'सिकंदर'सलमान आखिरी बार रश्मिका मंदाना के साथ 'सिकंदर' में दिखे थे। एआर मुरुगादॉस निर्देशित इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया था। 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' फिर से हुई है रिलीजसलमान खान की ये कॉमेडी फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हुई है। डिस्ट्रीब्यूटर्स ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि फिल्म ने फिर से रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.75 लाख रुपये कमाए, उसके बाद दूसरे दिन 45.50 लाख रुपये और तीसरे दिन 51.25 लाख रुपये कमाए। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसे राजकुमार संतोषी ने लिखा और निर्देशित किया है तथा विनय कुमार सिन्हा ने इसे प्रड्यूस किया है। इसमें आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी हैं।Eello ji sanam hum aa gaye………….
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 28, 2025
Ab itna bhi gussa karo nahin jaani pic.twitter.com/QCo2OJUAGs
You may also like
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा, कहा- 'भारत अगले 24 घंटों में कर सकता है अटैक'
अक्षय तृतीया पर रिलीज हुई थीं ये बॉलीवुड फिल्में, एक ने तो धराशायी किए कई रिकॉर्ड्स
सेंधा नमक के 5 गजब फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत!
अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी महिला, बहू ने भी किया फुल सपोर्ट, परिवार में खुशी का माहौल 〥
इन राशियों की किस्मत में लग जायेंगे चार चांद, मन मुताबिक हर मनोकामना होगी अब पूरी