नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट में काफी तेजी रही। सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। इस बीच देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़े दिनों बाद काफी तेजी रही। बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.27% तेजी के साथ बंद हुआ। इसे तेजी से कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी काफी तेजी आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ 5.20 अरब डॉलर यानी करीब ₹4,42,82,83,60,000 की तेजी के साथ 99.2 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 8.58 अरब डॉलर की तेजी आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं।अमेरिका के एलन मस्क 335 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 66.5 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ($209 अरब) दूसरे, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग ($195 अरब) तीसरे, जाने माने निवेशक वॉरेन बफे ($166 अरब) चौथे और लैरी एलिसन ($164 अरब) पांचवें नंबर पर हैं। इसके बाद बिल गेट्स ($162 अरब), फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट ($158 अरब, लैरी पेज ($146 अरब), सर्गेई ब्रिन ($137 अरब) और स्टीव बालमर ($137 अरब) का नंबर है। अडानी का हालदेश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 77.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 1.48 अरब डॉलर की तेजी आई। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.22 अरब डॉलर की गिरावट आई है। एशियाई अरबपतियों की लिस्ट में अंबानी पहले और अडानी दूसरे नंबर पर हैं। दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में से नौ अमेरिका के हैं।
You may also like
उत्तराखंड: मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली रवाना, बुधवार को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
रानी दियारा और टपुआ दियारा में गंगा नदी का कटाव जारी, एमएलसी ने लिया जायजा
शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा
2025 Kawasaki Versys 650 Launched in India at ₹7.93 Lakh; Gets New Colour and Price Hike
दिन ढलने के बाद झाडू क्यों नही लगाना चाहिए, जान लीजिए वरना कंगाली नही छोड़ेगी पीछा ⤙