पटनाः पहलगाम में आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी मद्देनजर बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य में सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलेगी।बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत देश की सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रकार के अवकाश को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।अपर पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 8 मई से अगले आदेश तक यह आदेश लागू रहेगा। इस अधिसूचना के अनुसार विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए अवकाश (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) बंद किया जाता है। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय की ओर से इस संबंध में महानिदेशक बिहार सशस्त्र पुलिस, महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था, रेलवे, अपराध अनुसंधान विभाग और विशेष विभाग को पत्र भेजा गया है। इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई, अभियान, एसटीएफ, एटीएस पटना, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय पटना, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है। इस आदेश पर पुलिस के पुलिस महानिदेशक ने भी सहमति प्रदान कर दी है।
You may also like
पाकिस्तान से तनाव के बीच अखिलेश यादव ने लोगों से एकजुटता की अपील की
भारत के हवाई अड्डों पर प्रवेश प्रतिबंध की अफवाह पूरी तरह बेबुनियाद!
मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ के खिलाफ विरोध करने पर भाई-बहन पर हमला
सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान ने युद्ध को चुना है'
एयर इंडिया ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर तीन घंटे पहले पहुंचने की अपील की