मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक पशुपालक के पांच पालतू सूअर रहस्यमय ढंग से चोरी हो गए। घटना सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा की है, जहां इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और जांच शुरू कर दी है। सूअरों के मालिक राम सोगारथ मल्लिक ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि तीन बड़े और दो छोटे सूअर उनके बाड़े से चोरी कर लिए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक है। उन्होंने केरमा गांव के करण धनुकर और उसके दो साथियों पप्पू धनुकर और टुनटुन धनुकर पर चोरी का आरोप लगाया है। पहले भी दिखा था करण 16 सूअरों के साथराम सोगारथ ने दावा किया कि कुछ दिन पहले उन्होंने करण धनुकर को अतरदह इलाके में 16 सूअरों के झुंड को हांकते हुए देखा था। जब उन्होंने इस संबंध में करण से पूछताछ की कोशिश की तो करण ने उल्टा उनके साथ झगड़ा कर लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि करण और उसके साथी मिलकर सूअर चोरी गिरोह चला रहे हैं, जो आसपास के इलाकों से पालतू सूअरों की चोरी कर उन्हें पटना के बाजारों में बेच देते हैं। पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कीसदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि जैसे ही शिकायत मिली, थाना पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। जांच की जिम्मेदारी दरोगा कौशल किशोर सिंह को दी गई है। पुलिस ने खबड़ा इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और राम सोगारथ की निशानदेही पर केरमा गांव के तीनों संदिग्ध युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हर एंगल से हो रही जांच, जल्द खुलासा करने का दावापुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। इलाके में जानवरों की हो रही लगातार चोरी से पशुपालकों में दहशत का माहौल है।
You may also like
Post Office Scheme: इस स्कीम में डबल हो जाती है निवेश राशि, जान लें आप
JEE Main 2025 Result Expected Soon as NTA Releases Final Answer Key for Session 2
विले पार्ले में दिगंबर जैन मंदिर को नगरपालिका द्वारा तोड़े जाने पर गुस्सा
राजस्थान के इस जिले में ई-रिक्शा के कारण ट्रैफिक व्यवस्था का हाल-बेहाल, रोज लगने वाले जाम से लोगों को हो रही परेशानी
दिल्ली: नाबालिग लड़के की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी