Next Story
Newszop

Fact check: एलओसी पर भारत-पाक के बीच भारी फायरिंग का वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल, जानें सच्चाई

Send Push
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले में 26 टूरिस्ट्स को आतंकवादियों ने बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया था। उधर हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी बढ़ गई है। एलओसी पर पाकिस्तानी सेना छिटपुट फायरिंग करके भारतीय सेना को उकसाने की कोशिश कर रही है। इस बीच कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर भारी गोलीबारी वाला एक वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि यह वीडियो एलओसी पर भारत-पाक के बीच भारी फायरिंग का है। सजग टीम ने इस वीडियो और इसके साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल की और पाया कि यह वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो 3 साल पुराना है। वीडियो किस दावे से वायरल?सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Islamist Cannibal @Raviagrawal300 नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भारत पाकिस्तान सीमा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी जारी है। भारतीय सेना जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है और पाकिस्तानी सेना पर गोलीबारी और तोपखाने का इस्तेमाल कर रही है।' देखिए पोस्ट- सच क्या है? सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो और इससे जुड़े दावे की सच्चाई जानने के लिए सजग टीम ने संबंधित कीवर्ड के साथ खबर को इंटरनेट पर तलाशा। पड़ताल में हमें कुछ खबरों के लिंक मिले, जिनके जरिए पता चला कि यह मामला लगभग 3 साल पुराना है। यह पाकिस्तान के सियालकोट का वीडियो है, जहां शॉर्ट-सर्किटिंग के कारण सियालकोट कैंट एरिया के पास आग लग गई थी। गूगल सर्च के दौरान हमें NewsroomPost में प्रकाशित घटना का लिंक भी मिला। वहीं एक अन्य वेबसाइट kaumudi का लिंक भी मिला। निष्कर्षसजग टीम ने अपनी जांच में पाया है कि यह वीडियो 3 साल पुराना है। यह पाकिस्तान के सियालकोट कैंट एरिया में शॉर्ट-सर्किटिंग के कारण लगी आग का है। इस वीडियो का पहलगाम आतंकी घटना के बाद एलओसी पर भारत-पाक के बीच चल रही तनातनी से कोई लेना-देना नहीं है
Loving Newspoint? Download the app now