नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले में 26 टूरिस्ट्स को आतंकवादियों ने बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया था। उधर हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी बढ़ गई है। एलओसी पर पाकिस्तानी सेना छिटपुट फायरिंग करके भारतीय सेना को उकसाने की कोशिश कर रही है। इस बीच कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर भारी गोलीबारी वाला एक वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि यह वीडियो एलओसी पर भारत-पाक के बीच भारी फायरिंग का है। सजग टीम ने इस वीडियो और इसके साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल की और पाया कि यह वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो 3 साल पुराना है। वीडियो किस दावे से वायरल?सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Islamist Cannibal @Raviagrawal300 नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भारत पाकिस्तान सीमा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी जारी है। भारतीय सेना जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है और पाकिस्तानी सेना पर गोलीबारी और तोपखाने का इस्तेमाल कर रही है।' देखिए पोस्ट- सच क्या है? सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो और इससे जुड़े दावे की सच्चाई जानने के लिए सजग टीम ने संबंधित कीवर्ड के साथ खबर को इंटरनेट पर तलाशा। पड़ताल में हमें कुछ खबरों के लिंक मिले, जिनके जरिए पता चला कि यह मामला लगभग 3 साल पुराना है। यह पाकिस्तान के सियालकोट का वीडियो है, जहां शॉर्ट-सर्किटिंग के कारण सियालकोट कैंट एरिया के पास आग लग गई थी। गूगल सर्च के दौरान हमें NewsroomPost में प्रकाशित घटना का लिंक भी मिला। वहीं एक अन्य वेबसाइट kaumudi का लिंक भी मिला। निष्कर्षसजग टीम ने अपनी जांच में पाया है कि यह वीडियो 3 साल पुराना है। यह पाकिस्तान के सियालकोट कैंट एरिया में शॉर्ट-सर्किटिंग के कारण लगी आग का है। इस वीडियो का पहलगाम आतंकी घटना के बाद एलओसी पर भारत-पाक के बीच चल रही तनातनी से कोई लेना-देना नहीं है
You may also like
IPL 2025: केकेआऱ औऱ दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
भारत-यूके की साझेदारी का भविष्य उज्ज्वल, अच्छे होंगे परिणाम: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
सोना खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट!
'धोनी को अगले साल खेलने की जरूरत नहीं है', एडम गिलक्रिस्ट ने दी धोनी को रिटायरमेंट की सलाह
Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल!