अभिषेक बनर्जी, हरीश खन्ना स्टारर फिल्म 'स्टोलन' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है। करीब दो मिनट के इस प्रीव्यू में मासूमियत है, खौफ है, आतंक है और अराजकता की ऐसी भागदौड़ है, जिससे बच निकलना मुश्किल लग रहा है। 'स्टोलन' एक क्राइम थ्रिलर है, जिसे करण तेजपाल ने डायरेक्ट किया है। गौरव ढींगरा ने जंगल बुक स्टूडियो के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है, जबकि अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म अगले हफ्ते सीधे OTT पर रिलीज होगी।
'स्टोलन' भारत में भले ही अब रिलीज हो रही है, लेकिन कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्म महोत्सवों में यह तारीफ और अवॉर्ड्स जीत चुकी है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी और हरीश खन्ना के अलावा मिया मेल्जर, साहिदुर रहमान और शुभम वर्धन भी प्रमुख भूमिकाओं में है।
रेलवे स्टेशन, बच्ची और उसकी मां
ट्रेलर की शुरुआत राजस्थान के एक छोटे से रेलवे स्टेशन से होती है। वहां एक मासूम सोती हुई बच्ची का अपहरण होता है। उसकी मां बच्ची के गायब होते ही चीख उठती है। वहां दो भाई भी हैं, जो उस महिला की मदद के लिए आगे आते हैं। पुलिस पहुंचती है। बच्ची की तलाश शुरू होती है। लेकिन कहानी में एक अलग तरह का ट्विस्ट आता है।
'स्टोलन' का ट्रेलर
डगमगाया भरोसा, पीछे पड़ा पूरा गांव
दोनो भाई जहां उस महिला की मदद के लिए अपनी काली SUV में दर-दर भटकने लगते हैं, वहीं पुलिस वायरलेस पर एक मैसेज आता है। अब चक्कर कुछ ऐसा फंसा है कि दोनों भाई और उस महिला पर ही बच्चा चोरी करने के आरोप लग गए हैं। धीरे-धीरे गुंडों की टोली और यहां तक कि पूरा गांव उनके पीछे पड़ जाता है। भरोसा इस कदर डगमगाता है कि उस महिला पर भी सवाल उठने लगते हैं कि वह बच्ची उसी की है या नहीं। इन सारे खेल के पीछे एक रसूखदार विलेन भी है। कहानी में आगे क्या होता है, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। लेकिन इतना जरूर है कि ट्रेलर रोमांच पैदा करता है।
OTT पर कब और कहां रिलीज होगी 'स्टोलन
ओटीटी पर 'स्टोलन' का प्रीमियर 4 जून को भारत समेत दुनिया के 240 से अधिक देशों में एकसाथ होगा। यह फिल्म आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
करण तेजपाल बोले- यह थ्रिलर जैसी है, पर इसका इमोशन बहुत गहरा है
फिल्म के डायरेक्टर करण तेजपाल कहते हैं, 'स्टोलन के जरिए मैं दो अलग-अलग दुनिया के बारे में एक ईमानदार कहानी कहना चाहता था, जो अप्रत्याशित तरीकों से टकराती हो। ऊपर से ये फिल्म एक थ्रिलर लगती है, लेकिन इसका इमोशनल का असर गहराई तक जाता है और फिल्म खत्म होने के बाद भी मन में बना रहता है। अभिषेक, मिया और शुभम ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।'
अभिषेक बनर्जी ने कहा- हमें इंडस्ट्री में करण जैसे और लोग चाहिए
एक्टर अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'स्टोलन, भारत का रॉ, जॉनर-ड्रिवन फिल्ममेकिंग का जवाब है। जिस दिन मैंने कहानी सुनी, मुझे पता था कि मैं ड्राइवर की सीट पर बैठना चाहता हूं। बिल्कुल मेरे किरदार गौतम की तरह। हमारे निर्देशक, करण तेजपाल का दिमाग जबरदस्त है। हमें इंडस्ट्री में उनके जैसे और लोगों की जरूरत है।'
'स्टोलन' भारत में भले ही अब रिलीज हो रही है, लेकिन कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्म महोत्सवों में यह तारीफ और अवॉर्ड्स जीत चुकी है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी और हरीश खन्ना के अलावा मिया मेल्जर, साहिदुर रहमान और शुभम वर्धन भी प्रमुख भूमिकाओं में है।
रेलवे स्टेशन, बच्ची और उसकी मां
ट्रेलर की शुरुआत राजस्थान के एक छोटे से रेलवे स्टेशन से होती है। वहां एक मासूम सोती हुई बच्ची का अपहरण होता है। उसकी मां बच्ची के गायब होते ही चीख उठती है। वहां दो भाई भी हैं, जो उस महिला की मदद के लिए आगे आते हैं। पुलिस पहुंचती है। बच्ची की तलाश शुरू होती है। लेकिन कहानी में एक अलग तरह का ट्विस्ट आता है।
'स्टोलन' का ट्रेलर
डगमगाया भरोसा, पीछे पड़ा पूरा गांव
दोनो भाई जहां उस महिला की मदद के लिए अपनी काली SUV में दर-दर भटकने लगते हैं, वहीं पुलिस वायरलेस पर एक मैसेज आता है। अब चक्कर कुछ ऐसा फंसा है कि दोनों भाई और उस महिला पर ही बच्चा चोरी करने के आरोप लग गए हैं। धीरे-धीरे गुंडों की टोली और यहां तक कि पूरा गांव उनके पीछे पड़ जाता है। भरोसा इस कदर डगमगाता है कि उस महिला पर भी सवाल उठने लगते हैं कि वह बच्ची उसी की है या नहीं। इन सारे खेल के पीछे एक रसूखदार विलेन भी है। कहानी में आगे क्या होता है, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। लेकिन इतना जरूर है कि ट्रेलर रोमांच पैदा करता है।
OTT पर कब और कहां रिलीज होगी 'स्टोलन
ओटीटी पर 'स्टोलन' का प्रीमियर 4 जून को भारत समेत दुनिया के 240 से अधिक देशों में एकसाथ होगा। यह फिल्म आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
करण तेजपाल बोले- यह थ्रिलर जैसी है, पर इसका इमोशन बहुत गहरा है
फिल्म के डायरेक्टर करण तेजपाल कहते हैं, 'स्टोलन के जरिए मैं दो अलग-अलग दुनिया के बारे में एक ईमानदार कहानी कहना चाहता था, जो अप्रत्याशित तरीकों से टकराती हो। ऊपर से ये फिल्म एक थ्रिलर लगती है, लेकिन इसका इमोशनल का असर गहराई तक जाता है और फिल्म खत्म होने के बाद भी मन में बना रहता है। अभिषेक, मिया और शुभम ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।'
अभिषेक बनर्जी ने कहा- हमें इंडस्ट्री में करण जैसे और लोग चाहिए
एक्टर अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'स्टोलन, भारत का रॉ, जॉनर-ड्रिवन फिल्ममेकिंग का जवाब है। जिस दिन मैंने कहानी सुनी, मुझे पता था कि मैं ड्राइवर की सीट पर बैठना चाहता हूं। बिल्कुल मेरे किरदार गौतम की तरह। हमारे निर्देशक, करण तेजपाल का दिमाग जबरदस्त है। हमें इंडस्ट्री में उनके जैसे और लोगों की जरूरत है।'
You may also like
मंगलुरु में छठे एनएमपीए इंडियन ओपन ऑफ सर्फिंग के लिए देश के शीर्ष सर्फर तैयार
नोएडा : पंकज पाराशर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, 20 लाख की वसूली का मामला पहुंचा न्यायालय
गांव में रास्ता खुलवाने पहुंचे अधिकारियों से मारपीट, वीडियो में जानें राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
कुख्यात लाॅरेंस गैंग का शार्प शूटर नवीन हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
प्रधानमंत्री पहुंचे पटना, एयरपोर्ट से रोड शो के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में करेंगे बैठक