Next Story
Newszop

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' ने दूसरे दिन लगाई छलांग तो बढ़ी कमाई, दो दिन में 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'फुले'

Send Push
'केसरी: चैप्टर 2' और 'जाट' के बाद बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते दो नई फिल्में रिलीज हुईं- 'ग्राउंड जीरो' और 'फुले'। इन दोनों ही फिल्मों की खूब चर्चा हुई, और तारीफ भी हो रही है, पर इसके बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पस्त हो गईं। ओपनिंग डे पर ही 'फुले' और 'ग्राउंड जीरो' का दम निकल गया। सबसे ज्यादा बुरी हालत तो 'फुले' की है, जिसकी कमाई ओपनिंग डे पर मात्र 15 लाख रुपये रही। हालांकि, दूसरे दिन 'फुले' ने छलांग लगाई, वहीं इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' ने भी थोड़ा सुधार दिखाया। आइए बताते हैं दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया और कैसा हाल रहा:सबसे पहले बात फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की करते हैं। इमरान हाशमी, सई तम्हाणकर और जोया हुसैन स्टारर इस फिल्म में गाजी बाबा पर भारतीय सेना के हमले और कश्मीर में आतंकवाद की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था क्योंकि इसमें पाकिस्तान और कश्मीर का एंगल है। और अभी भारत में इससे ज्यादा सही समय नहीं हो सकता क्योंकि हाल ही कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। लेकिन फिल्म को लेकर इतनी जागरुकता और प्रमोशम नहीं था, जिसका असर इसके कलेक्शन पर भी पड़ा। वहीं, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की 'फुले' भी ठंडी पड़ गई। दो दिन में यह 50 लाख भी नहीं कमा पाई है। 'ग्राउंड जीरो' कलेक्शन डे 2Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अप्रैल को रिलीज हुई 'ग्राउंड जीरो' ने 1.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई थोड़ी सी सुधरी और 1.90 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह दो दिन में इसने महज 3.05 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है। फिल्म का कश्मीर में प्रीमियर भी किया गया था, और इसकी तारीफ भी हुई। लेकिन तारीफ आंकड़ों में तब्दील होती नहीं दिख रही है। दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को सुबह के शोज में फिल्म की ऑक्यूपेंसी सिर्फ 5.60% रही, पर यह रात के शोज में 20.34% तक पहुंच गई। 'फुले' कलेक्शन डे 2ज्योताबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी अनंत महादेवन की 'फुले' फिल्म पर खूब विवाद भी हुआ। कहानी और कॉन्सेप्ट को भी फिल्म समीक्षकों ने सराहा, पर इसका भी हाल बेहाल है। 'फुले' ने जहां ओपनिंग डे पर मात्र 15 लाख रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन 30 लाख कमाए। दो दिन में यह देशभर में सिर्फ 41 लाख रुपये कमा सकी है।
Loving Newspoint? Download the app now