Next Story
Newszop

इस एक्ट्रेस ने डिनर से किया था इंकार तो विजय शाह ने नहीं होने दी थी फिल्म की शूटिंग, विवादों से भरा है मंत्री का इतिहास

Send Push
भोपालः ऑपरेशन सिंदूर की नायिका सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने विवादित टिप्पणी की है। इस टिप्पणी के बाद देशभर में सियासी बवाल मचा हुआ है। हालांकि जिस मंत्री ने यह विवादित बयान दिया है उसका विवादों से गहरा नाता रहा है। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की। हरसूद विधानसभा सीट से विधायक और राज्य के कैबिनेट मंत्री अक्सर अपने बयानों के कारण ही सुर्खियों में रहते हैं। विजय शाह के अतीत पर नजर डाले तो एक बार उन्होंने बॉलीवुड की एक अभिनेत्री की फिल्म की शूटिंग सिर्फ इसलिए बंद करवा दी थी कि अभिनेत्री ने उनके साथ डिनर करने से इंकार कर दिया था। आइए जानते हैं क्या है वह किस्सा। मंत्री ने जब बंद करवा दी फिल्म की शूटिंगदरअसल, विवादों में आए मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह साल 2020 का है। इस वीडियो में उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने ईगो के चलते शूटिंग रुकवा दी थी। मीडिया से मिली खबरों के अनुसार उन दिनों एमपी के जंगलों में एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग चल रही थी। उस समय शिवराज सरकार में वन मंत्री रहे विजय शाह ने एक्ट्रेस विद्या बालन को उनके साथ डिनर करने का ऑफर दिया था। इस डिनर में जाने से विद्या बालन ने इनकार कर दिया था। इसके बाद बालाघाट के वन अधिकारी ने फिल्म के क्रू की गाड़ियों को जंगल में जान से रोक दिया था।फिल्म क्रू की गाड़ियों को रोकने वाले वन अधिकारी ने कहा था कि जंगल में केवल दो ही गाड़ियों के जाने की परमिशन है। कहा जाता है कि ये सब तब के वन मंत्री विजय शाह के कहने पर किया गया था। हालांकि जंगल में एंट्री से बैन होने पर फिल्म क्रू को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। आरोपों पर मंत्री ने दी थी ये प्रतिक्रियाहालांकि उस समय मंत्री विजय शाह ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था। मंत्री ने कहा था कि वे फिल्म शूटिंग स्थल पर उन लोगों के बुलाने पर गए थे। वहीं डिनर पर उनका कहना था कि उन्होंने खुद ही विद्या बालन के डिनर और लंच के निमंत्रण को अस्वीकार किया था। शाह ने कहा था कि फिल्म वालों ने उन्हें लंच और डिनर के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन मैंने मना कर दिया था। शाह ने कहा कि मैं आप लोगों से तब मिलूंगा जब महाराष्ट्र जाऊंगा। लेकिन शूटिंग के लिए मना नहीं किया।
Loving Newspoint? Download the app now