कराची: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं हसन अली। पिछले साल टी20 विश्व कप खेला गया था। हसन अली आखिरी बार उस टूर्नामेंट से पहले आयरलैंड दौरे पर पाकिस्तान के लिए खेले थे। उसके बाद से एक भी मैच में वह पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं रहे। टीम लगातार फेल हुई लेकिन 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो को मौका नहीं दिया। अब पाकिस्तान सुपर लीग में हसन अली गदर काट रहे हैं। लाहौर कलंदर्स के खिलाफ टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मैच में भी अपना कमाल दिखाया। हसन अली ने तीन विकेट झटकेकराची के नेशनल स्टेडियम पर हसन अली ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 27 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें हाल में ही न्यूजीलैंड दौरे पर शतक लगाने वाले हसन नवाज का विकेट भी शामिल था। हसन अली अभी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में तीन मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जेसन होल्डर के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। उनके अलावा किसी भी पाकिस्तान तेज गेंदबाज के नाम 5 से ज्यादा विकेट नहीं हैं। कराची किंग्स को मिली आसान जीत क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ कराची किंग्स को इस मुकाबले में 56 रनों की बड़ी जीत मिली। पहले बैटिंग करते हुए किंग्स ने 7 विकेट पर 175 रन बनाए। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली इस टीम के लिए एक बार फिर जेम्स विंस ने सबसे बड़ी पारी खेली। सीजन के अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के विंस ने 47 गेंदों पर 70 रन बनाए। कप्तान वॉर्नर ने खुद 20 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी क्वेटा की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। 20 ओवर खेलने के बाद टीम 9 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। सबसे रोचक बात रही की कप्तान साउद शकील ओपनिंग करने उतरे और 33 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में सिर्फ 3 चौके मारे। उनके अलावा मोहम्मद आमिर ने 16 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। टीम को 8 बल्लेबाज तो डबल डिजिट का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हसन अली के अलावा मोहम्मद नबी और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए। नबी ने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए।
You may also like
LSG vs RR: आखिरी ओवर में राजस्थान को 2 रन से हराकर चौथे पायदान पर पहुंची लखनऊ, आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, 7 ही बना पाई राजस्थान
(अपडेट) मंदसौर के ग्राम फतेहगढ में दूषित खाना खाने से 181 लोगों की बिगड़ी तबीयत
सागरः दो पक्षों के विवाद, भीड़ ने तोड़फोड़ कर दुकान में आग लगाई
तिरंगा यात्रा में शामिल विद्यार्थियों को कुलपति ने किया सम्मानित
शादी में न बुलाए जाने का ग़म! मामा की बेरुख़ी से आहत युवक ने खा ली कीटनाशक दवा