Top News
Next Story
Newszop

इस साल इन आईपीओ ने भर दी झोली, लेकिन नुकसान देने वाले भी कम नहीं, पढ़ें पूरा रिपोर्ट कार्ड

Send Push
नई दिल्ली: साल 2024 को शेयर मार्केट के लिहाज से आईपीओ का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस साल कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आए। इनमें से कई ने निवेशकों को लिस्टिंग पर दोगुना रिटर्न दिया तो किसी ने निराश किया। वहीं कई ऐसे आईपीओ भी रहे जिनका इश्यू साइज कई हजार करोड़ रुपये रहा। इस हफ्ते भी आईपीओ की बहार है। इस हफ्ते 9 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। वहीं हुंडई मोटर इंडिया समेत 3 की लिस्टिंग भी होगी। हुंडई का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ रहा है। इसका इश्यू साइज 27,870 करोड़ रुपये था। इससे पहले देश का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी का था। चूंकि अभी हुंडई का आईपीओ अभी लिस्ट नहीं हुआ है। ऐसे में इसे छोड़ जानें कि इस साल देश के सबसे बड़े आईपीओ कौन से रहे। साथ ही उन आईपीओ के बारे में भी जानें जिन्होंने अच्छा और बुरा प्रदर्शन किया। अब तक के 5 सबसे बड़े आईपीओअभी तक हुंडई का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ रहा है। इसका इश्यू साइज 27,870 करोड़ रुपये था। हुंडई से पहले एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ रहा है। जानें हुंडई को छोड़ अब तक के 5 सबसे बड़े आईपीओ कौन से रहे: image साल 2024 में आए 5 सबसे बड़े आईपीओइस साल कई ऐसे आईपीओ आए जिनका इश्यू साइज कई हजार करोड़ रुपये रहा। हुंडई को छोड़ इस साल ये 5 बड़े आईपीओ आए: image इस साल इन 5 की धमाकेदार लिस्टिंगसाल 2024 में कई आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर भी जबर्दस्त मुनाफा दे दिया। इनमें कुछ ऐसे रहे जिनकी लिस्टिंग 100 फीसदी प्रीमियम से ज्यादा हुई। यानी इन्होंने लिस्टिंग पर ही दोगुने से ज्यादा रिटर्न दे दिया। जानें इस साल किन आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई: image इन 5 आईपीओ ने किया सबसे ज्यादा निराशइस साल कई आईपीओ ऐसे आए जिन्होंने लिस्टिंग पर निवेशकों को नुकसान दिया। कई ऐसे रहे जिनकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से भी काफी नीचे हुई। जानें इस साल किन आईपीओ ने सबसे ज्यादा निराश किया: image कल होगी हुंडई की लिस्टिंगदेश के बसे बड़े आईपीओ हुंडई की लिस्टिंग कल यानी मंगलवार को होगी। यह आईपीओ 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का भाव काफी नीचे है। ऐसे में जानकारों के मुताबिक इसकी लिस्टिंग कमजोर हो सकती है।
Loving Newspoint? Download the app now