Next Story
Newszop

India Air Strike Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर क्या है, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर किया एयर स्ट्राइक

Send Push
नई दिल्ली: 22 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में खूनी खेला था। आतंकियों ने सरेआम 26 पर्यटकों को मार दिया था। उस समय कई महिलाओं ने अपने सुहाग खो दिए। इसी के बाद से आतंकियों का पनाहगाह माने जाने वाले पाकिस्तान पर एक्शन की मांग उठ रही थी। अब भारतीय आर्म्ड फोर्सेज ने जवाबी एक्शन लिया है। पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की गई, जिसका नाम दिया गया 'ऑपरेशन सिंदूर'। इस कार्रवाई के बाद भारतीय सेना ने ट्वीट में कहा- न्याय हुआ, जय हिंद। जानिए इस एक्शन को क्यों कहा गया ऑपरेशन सिंदूर। इसलिए दिया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' नामभारतीय सेना ने अपने एक ट्वीट के जरिए स्पष्ट कर दिया कि आखिर ये कार्रवाई कितनी जरूरी थी। 'ऑपरेशन सिंदूर' एक तरह से उन महिलाओं के दर्द को थोड़ी राहत देगा जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पति यानी अपने सुहाग को खो दिया। जिस तरह से आतंकियों ने बैसरन में टूरिस्टों पर गोलियां बरसाईं, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने उन्हें मारा, वो सन्न करने वाला था। अब भारतीय आर्म्ड फोर्सेज ने इसी का बदला लिया है। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के कई ठिकानों पर हमला किया है। पाकिस्तान-पीओके में एयर स्ट्राइकभारत ने कहा कि पाकिस्तान मिलिट्री के किसी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। मंगलवार रात को भारतीय आर्म्ड फोर्सेस ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी आतंकवादियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि भारत ने कोटली, बहलावरपुर, मुरिदके और मुजफ्फराबाद में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। ये सब आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के सेंटर हैं। 9 साइट को किया गया टारगेट- रक्षा मंत्रालयभारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार रात एक बजकर 44 मिनट पर बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि अब से कुछ देर पहले इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में जहां से भारत में आतंकी हमले किए गए और हमले की योजना बनाई गई, उन ठिकानों को निशाना बनाया गया। 9 साइट को टारगेट किया गया है। पाकिस्तान मिलिट्री के किसी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now