आर्थिक समस्याओं के लिए शमी के पत्तों के उपाय
अगर किसी की कुंडली में शनि ग्रह अशुभ स्थिति में है या उसकी साढ़ेसाती या ढैय्या या महादशा चल रही है तो उसे शनिवार को शमी के पत्तों का उपाय जरूर करना चाहिए। इससे कुंडली में शनि ग्रह शांत होते हैं और व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं में राहत मिलती है। शनिवार को स्नान-ध्यान करने के बाद शनिदेव की विधि विधा से पूजा करें। इसके बाद उन्हें शमी के पत्ते चढ़ाएं। साथ ही काले तिल, नीला फूल भी चढ़ाएं। शनिदेव को शमी के पत्ते चढ़ाते हुए इस मंत्र का जप करेंः
अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च।
दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।।
करियर से जुड़ी परेशानियों के लिए शमी के उपाय

अगर किसी को करियर में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बनते-बनते काम बिगड़ जा रहे हैं तो उसे शनिदेव की पूजा अवश्य करनी चाहिए। विशेष रूप से शनिवार को शमी का पौधा लगा सकते हैं। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनिवार को उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ शमी का पौधा लगाएं। उसकी जड़ में तांबे के लोटे से रोली मिला हुआ जल चढ़ाएं। साथ ही ऊं नमः शिवाय मंत्र का जप करें। यह उपाय आपको करियर से जुड़ी परेशानियों में राहत दिलाएगा।
मंगलवार और शनिवार को शमी के पत्ते तोड़ने से बचें
शमी का पौधा शनिदेव को प्रिय है। इसलिए शनिवार के दिन शमी के पौधे की पूजा करनी चाहिए। उसके पत्ते आदि नहीं तोड़ने चाहिए। वहीं मंगलवार के दिन भी शमी के पौधे से छेड़छाड़ करने से बचना चाहिए। क्योंकि शनिदेव बजरंगबली का काफी सम्मान करते हैं और उनके भक्तों का अनिष्ट नहीं करते हैं। इसलिए कहा भी जाता है कि शनिदेव को हनुमानजी की पूजा करके भी प्रसन्न किया जा सकता है।
आर्थिक परेशानियों के लिए शमी के पौधे का उपाय
शनिवार के दिन शमी के पेड़ पर अर्घ्य जरूर दें और सरसों के तेल का दीया जलाएं। इससे शनिदेव की कृपा पाई जा सकती है। ध्यान रहे कि शमी का पौधा घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। धन लाभ के लिए जिस गमले में शमी का पौधा लगाया है, उसे सुबह साफ करें और उसकी मिट्टी में सुपारी और एक रुपये का सिक्का रख दें। ऐसा करने से आपके बेवजह के खर्चों पर लगाम लगेगी। और लाभ होगा।
साढ़ेसाती और ढैय्या के लिए शमी के पौधे का उपाय
अभी मेष, कुंभ और मीन राशि की साढ़ेसाती चल रही है जबकि सिंह और धनु राशि वालों की ढैय्या चल रही है। ऐसे में इन राशियों के जातक शनिदेव को प्रसन्न करने और साढ़ेसाती और ढैय्या में राहत के लिए शनिवार को शमी के पौधे का ये उपाय कर सकते हैं। शनिवार को शमी के पौधे की जड़ में काले तिल और उड़द की काली दाल चढ़ाएं। इससे शनिदेव आपका अनिष्ट नहीं करेंगे। साथ ही रोजाना शिवलिंग पर शमी की पत्तियां चढ़ाकर भी आप परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
You may also like
बेटी के जन्म पर सरकार देगी 55 हजार रुपये की आर्थिक मदद, माता-पिता तुरंत कर दे आवेदन Bhagya Laxmi Yojana 〥
Kuldeep Yadav ने पार की हदें, DC vs KKR मैच के बाद Rinku Singh को मारे दो थप्पड़; देखें VIDEO
सोना खरीदने से पहले जरूर चेक की सोने की शुद्धता, ऑनलाइन चेक करने के लिए इस्तेमाल करें BIS ऐप, जानें तरीका
1978 में मस्जिद के बाहर बनी थी 1 दुकान, अब जब अकर्म मोचन कूप की खुदाई हुई शुरू तो ये सब सामने आया 〥
PM Vishwakarma Yojana: जाने कौन लोग जुड़ सकते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना से, क्या हैं इसकी पात्रता