Next Story
Newszop

यूपी में 33 IAS अधिकारियों का तबादला, वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को सीएम योगी का सचिव बनाया, देखिए लिस्ट

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार रात को बंपर तबादले कर दिए हैं। देर रात करीब 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमिश्नर कौशल राज शर्मा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। साथ ही आईएएस विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बना दिए गए हैं। इसके अलावा वाराणसी, बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गंजीपुर, झांसी, महोंबा समेत कई जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं।तबादलों के क्रम में आईएएस लककु वेंकटेश्वर लू के पदों में छंटनी कर दी गई है। उनसे प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद वापस ले लिया गया है। बाकी सभी पदों पर बने रहेंगे, उनकी जगह स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रेरणा शर्मा को सूडा का निदेशक बनायावाराणसी के मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है, जबकि वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम को वाराणसी का कमिश्नर बना दिया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रहे सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम बना दिया गया है। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को सूडा का निदेशक बनाया गया है। लखनऊ नगर निगम आयुक्त गौरव कुमारआईएएस अभिषेक पांडे को जिलाधिकारी हापुड़, संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, शाश्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, रविंद्र कुमार द्वितीय को जिलाधिकारी आजमगढ़, नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री और अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया है। वहीं अनुपम शुक्ला को जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, लखनऊ के नगर आयुक्त रहे इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग बनाया गया है, उनकी जगह गौरव कुमार को लखनऊ नगर निगम का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। गाजीपुर डीएम बने अविनाश कुमारहर्षिता सिंह को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, गाजीपुर की डीएम रही आर्यका अखौरी को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है। इसके अलावा झांसी के डीएम रहे अविनाश कुमार को गाजीपुर जिले का डीएम बनाया गया है। महोबा के जिलाधिकारी रहे मृदुल चौधरी को जिलाधिकारी झांसी, गजल भारद्वाज को जिलाधिकारी महोबा, महेंद्र सिंह तंवर को जिलाधिकारी कुशीनगर, विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव मुख्यमंत्री, आलोक कुमार को जिलाधिकारी संत कबीर नगर, डॉ. उज्जवल कुमार को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन, पुलकित खरे को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन, सूचना निदेशक रहे शिशिर को विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मद्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूपी राज्य सूचना आयोग के नए सचिवभदोही के डीएम रहे विशाल सिंह को सूचना एवं संस्कृति निदेशक बनाया गया है। शैलेश कुमार को भदोही जिले का नया डीएम नियुक्त किया गया है। अनुभव सिंह को उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंप गई है। शाहिद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती, जगदीश को सचिव गृह विभाग, आईएएस अभय को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद और डॉक्टर वेद पति मिश्रा को यूपी राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now