Sania Mirza: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के जिन शहरों में आतंकियों को निशाना बनाया, उनमें सियालकोट भी शामिल है। वही शहर जो कभी भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा का ससुराल हुआ करता था, शोएब मलिक वहीं से आते हैं। सेना की कार्रवाई 7 मई को देर रात को हुई थी। उस समय हर कोई सो रहा था और सुबह होते ही खबर का पता लग गया। इस बीच सानिया मिर्ज़ा का रिएक्शन नहीं आया था। हर किसी को सानिया के रिएक्शन का ही इंतजार था और अब वह आ भी गया है।
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद की गई प्रेस वार्ता में भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह आई थीं और दोनों ने ब्रीफ करते हुए बताया कि कहाँ और कैसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। सानिया मिर्ज़ा ने भी यहीं से अपनी बात शुरू की है।
इन दोनों महिला ऑफिसरों की फोटो के बीच में विदेश सचिव विक्रम मिसरी थे। इस फोटो को अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए सानिया मिर्ज़ा ने एक मजबूत मैसेज लिखा है, जिसकी तारीफ भी हो रही है। सानिया का रिएक्शन थोड़ा देरी से आया लेकिन दुरुस्त आया।
सानिया ने लिखा कि इस शक्तिशाली फोटो में मैसेजिंग बहुत साफ़ है कि एक देश के रूप में हम कौन हैं? कुरैशी और सिंह दो अलग धर्मों वाली महिलाएं हैं और दोनों ने आकर प्रेस वार्ता में दिखाया कि कैसे यह देश एकता से खड़ा है, धर्म चाहे कोई भी है, देश पूरी तरह से एकजुट है।आतंकियों ने धर्म पूछकर पहलगाम हमले के दौरान लोगों को गोली मारी थी। उससे देश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास था लेकिन सफलता नहीं मिली। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है। हमले के बाद देशभर में प्रोटेस्ट हुआ और आतंकियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग हुई थी।
You may also like
Business Idea: हल्के में मत लेना इस बिजनेस को, रातों-रात बना देगा करोड़पति, देखें डिटेल ˠ
LIC Jeean Anand Policy : प्रतिमाह ₹1358 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 5 लाख रूपये इतने साल बाद' ˠ
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ˠ
राजस्थान के इस रहस्यमयी मंदिर में सूर्यास्त के बाद नहीं रूकता कोई, वीडियो में देखें रोंगटे खड़ें कर देने वाली सच्चाई
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई