लगभग सभी घरों के रसोईघर में हींग का प्रयोग अवश्य किया जाता होगा आपकी रसोई घर में मौजूद एक चुटकी हींग कई बीमारियों का सर्वनाश कर सकती है हींग का प्रयोग खाने में तड़का लगाने के लिए किया जाता है इतना ही नहीं हींग से कई बीमारियां जड़ से समाप्त हो जाती है अगर आप हींग को रसोईघर में मौजूद एक साधारण सा मसाला समझते हैं तो शायद आप इसके औषधीय गुणों के बारे में नहीं जानते हैं कई बीमारियों में हींग एक अचूक औषधि का काम करती है हींग सिर्फ खाने को ही स्वादिष्ट नहीं बनाता है इसके अलावा हींग के कई गुण होते हैं जो हमारे जीवन को खुशहाल बना सकते हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हींग के उन गुणों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं शायद जिन गुणों से आप अभी तक अनजान हैं।
आइए जानते हैं हींग के फायदों के बारे में
ब्लड प्रेशर करें कंट्रोल
हींग में मौजूद कोउमारिन नामक एक पदार्थ होता है जिससे ना केवल खून पतला होता है बल्कि यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है।
मधुमेह में कारगर
यदि कोई व्यक्ति डायबिटीज का रोगी है तो उस व्यक्ति को खाने में हींग का प्रयोग अवश्य करना चाहिए अगर हींग का सेवन किया जाए तो इससे डायबिटीज कंट्रोल में रहता है।
मर्दों की सेक्स लाइफ सुधारने में उपयोगी
अगर हींग का खाने में प्रयोग किया जाए तो इसके इस्तेमाल से पुरुषों में नपुंसकता शीघ्रपतन स्पर्म की कमी का उपचार करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसलिए आप रोजाना खाने में हींग का इस्तेमाल जरूर करें या फिर गुनगुने पानी में हींग डालकर पीने से सेक्स लाइफ बेहतर बनती है।
कफ और खांसी दूर भगाएं
हींग प्राकृतिक रूप में बलगम और खांसी को दूर करने में बहुत ही मददगार साबित होता है आप हींग में शहद मिलाकर इसका सेवन कीजिए इससे आपकी खांसी दूर हो जाएगी।
सभी प्रकार के दर्द में राहत
हींग पीरियड माइग्रेन और दांत के दर्द में भी बहुत फायदेमंद होता है हींग में एंटीआक्सीडेंट और दर्द निवारक तत्व पाए जाते हैं जो सभी प्रकार के दर्द को दूर करते हैं इसके अतिरिक्त कान के दर्द में नारियल के तेल के साथ हींग मिलाकर डालने से राहत मिलती है।
पेट की समस्याओं में उपयोगी
यदि किसी व्यक्ति को पेट में दर्द गैस बदहजमी जैसी समस्या है तो हींग का लेप नाभि के आसपास लगाने से या गुनगुने पानी के साथ हींग और अजवाइन खाने से काफी राहत प्राप्त मिलता है।
कैंसर के खतरे को करता है कम
हींग में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं अगर इसका लगातार इस्तेमाल किया जाए तो इससे कैंसर होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
त्वचा के लिए फायदेमंद
अगर किसी व्यक्ति को त्वचा पर जलन होने की परेशानी है तो हींग की सहायता से त्वचा की जलन से छुटकारा पाया जा सकता है त्वचा पर हींग लगाने से यह अपना ठंडा प्रभाव दिखाता है इसी वजह से कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी हींग का प्रयोग किया जाता है।
इसको पढ़ना ना भूले..
Also Read:
Also Read:
You may also like
'Jaat' Box Office Collection Day 9: Sunny Deol's Action Drama Maintains Strong Hold, Crosses ₹65 Crore, Challenges 'Kesari 2'
Bhojpuri Song Alert: Nirahua & Sanchita's 'Batawa Jaan Kawan Badri Mein' Goes Viral Again on YouTube
दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट जयपुर हुई डायवर्ट, सीएम उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?
निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश को लेकर क्या कहा जिस पर मचा हंगामा, बीजेपी को बयान से करना पड़ा किनारा
Monsoon Alert: IMD Issues Storm and Rain Warning for 20 States in Next 24 Hours