नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि आतंकियों की धर पकड़ की जा सके। इस बीच उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है। डूडू-बसंतगढ़ इलाके में यह गोलीबारी हो रही है। सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि ये आतंकी उसी समूह का हिस्सा हैं जिन्होंने हाल ही में बॉर्डर पार कर हिरानगर सेक्टर से भारत में घुसपैठ की थी।
मुठभेड़ वाले डूडू-बसंतगढ़ इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है ताकि कहीं से भी आतंकी बच कर भागने ना पाएं। वहीं सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। इससे पहले कल जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई थीं, इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया था। बारामूला में बुधवार को कुछ आतंकी एलओसी पार कर भारत में घुसपैठ की कोशिश करते कर रहे थे। भारतीय सेना ने त्वरित एक्शन लेते हुए फायरिंग की। सेना की कार्रवाई में 2 घुसपैठिए आतंकी मारे गए थे। इन आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार, गोला-बारूद और लंबे समय तक लड़ने के लिए जरूरी चीजें बरामद हुई थीं।
इसके बाद कल शाम के समय जम्मू कश्मीर के कुलगाम में स्थित तंगमर्ग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है। हर तरफ से एक सुर में आतंकियों के खात्मे की आवाज उठ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पहलगाम हमले में शामिल कोई भी आतंकी बच नहीं पाएगा।
The post appeared first on .
You may also like
राजस्थान के DIG की दरियादिली की मिसाल: फाइल मैन हुआ रिटायर तो खुद बने 'ड्राइवर', अब देंगे अनोखा उपहार
AP ECET 2025 Hall Ticket Released at cets.apsche.ap.gov.in: Download Now for May 6 Exam
महंगा हुआ सोना तो लोगों ने कर लिया किनारा, पहले तीन महीने में 15% गिर गई डिमांड
Home Guard Bharti 05: होमगार्ड के 15000 पदों पर नई भर्ती की अधिसूचना हुई जारी, अभ्यर्थियों के लिए आयी खुशखबरी 〥
आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना