इंटरनेट डेस्क। आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते देखें होंगे। इन वीडियो में कभी कुछ तो कभी क्या दिखाई देता है। कभी ट्रेन का तो कभी मेट्रो का वीडियो सामने आता है। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच बाल खींचने से लेकर थप्पड़ों की बरसात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में दोनों एक दूसरे को मारती दिख रही है। वहीं संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। वायरल वीडियो में दिख रही एक महिला स्कूल की प्राचार्य है जबकि, दूसरी महिला स्कूल की लाइब्रेरियन है। हैरानी की बात है कि दोनों ही महिला शिक्षिकाएं अपने पद की मर्यादा भूल गईं। स्कूल कैंपस के अंदर ही दोनों के बीच बाल खींचने से लेकर जमकर थप्पड़ों की बरसात भी हुई। आरोप है कि एक टीचर ने दूसरी शिक्षिका का मोबाइल फोन जमीन पर फेंक दिया जिससे फोन टूट गया।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सख्त ऐक्शन लिया गया है। प्रशासन के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों टीचरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनो को ही तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
pc- tv9
You may also like
एक छोटे गांव से लेकर सीनियर नेशनल कैंप तक के सफर पर प्रताप लाकड़ा ने कहा- कभी हार नहीं मानी
भूमिपुत्रों को मिला हक, इसलिए जनता को पसंद है भाजपा की पंचायत: दिलीप सैकिया
सूरजपुर : कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
सूरजपुर : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था की बैठक
स्विंगिंग बॉल का फायदा उठाकर एलएसजी के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया : अर्शदीप