Top News
Next Story
Newszop

Rajasthan Politics: कांग्रेस अकेले लड़ेगी विधानसभा उपचुनाव, सातों सीटों पर नाम हुए फाइनल, नहीं होगा किसी के साथ भी....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी हैं भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया हैं और इसके साथ ही कांग्रेस ने भी सोमवार को जयपुर में बड़ी बैठक कर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए है हो सकता है आज शाम तक लिस्ट आ जाए। वहीं इस बार कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है। बता दें कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से सशर्त गठबंधन की इच्छा जताई गई थी। लेकिन अब गठबंधन नहीं होगा।

image

क्या कहा डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद डोटासरा ने बेनीवाल सहित सभी छोटी बड़ी पार्टियों और नेताओं को साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी गठबंधन के मूड में नहीं है। लिहाजा अब कहा जा रहा है कि राजस्थान की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस किसी से गठबंधन करने वाली नहीं है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फिलहाल किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार किया है। 

image

गठबंधन के बिना होगा चुनाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि उपचुनाव में बिना गठबंधन के ही चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश की सभी सातों सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए दावेदारों का पैनल बनाकर पार्टी हाईकमान को भेज दिया है। पार्टी हाईकमान जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेंगे। ऐसे में उम्मीद हैं कि आज या कल में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है।

pc- ndtv raj,ndtv raj, thehindu.com

 

Loving Newspoint? Download the app now