इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई हैै। इनमें जान गंवाने वालों में जयपुर के नीरज उधवानी भी शामिल है। ऐसे में उनके परिजनों को उचित आर्थिक सहायता देने की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, हमारी सरकार के समय उदयपुर में आतंकी वारदात में कन्हैयालाल साहू की हत्या की गई थी।
इस वारदात के पीड़ित परिवार को संबल देने के लिए हमारी सरकार ने 50 लाख रुपये मुआवजा एवं उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि नीरज उधवानी के परिजनों को कम से कम इसी प्रकार का पैकेज दिया जाए, जिससे उन पर आश्रित उनकी पत्नी को संबल मिल सके।
बयान में आगे कहा गया कि सिर्फ राजस्थान ही नहीं, केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की सरकारों को भी ऐसी शहादतों को सम्मान और सहारा देने वाली नीतियां बनानी चाहिए, ताकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए जान गंवाने वालों के परिवारों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके। आतंकवादी हमले में मारे गए राजस्थान के रहने वाले नीरज उधवानी (33) पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। गुरुवार को झालना में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
pc-gulf news, madhyamamonline.com
You may also like
मप्रः आईटी और संबंधित क्षेत्र की नीतियों से मिलेगा निवेश और नवाचार को बढ़ावा
आरटीईः निजी स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया पांच मई से होगी शुरू
मेडिकल ऑफिसर व विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया तीव्र गति से करें पूर्ण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संकल्प से साकार हो रहा औद्योगिक मध्य प्रदेश का स्वप्न
इंदौरः जल संसाधन मंत्री सिलावट ने दी विकास कार्यों की सौगात