इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को 100 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही इस मैच में रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टी20 टीम के लिए 6000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा से ज्यादा रन एक टीम के लिए सिर्फ विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट ने आरसीबी के लिए 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने ये कमाल किया है।
लिस्ट में एमएस धोनी और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है। एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, लेकिन रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में 6000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
30 करोड़ की सैलरी, काम सिर्फ इतना कि करना है स्विच ऑन-ऑफ लेकिन फिर भी कोई नहीं है काम करने को तैयार, क्या है मांजरा 〥
बड़ी उम्र की महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं ये चीज, मिलते ही हो जाती हैं बेकाबू 〥
“केले का छिलका निकालने का सही तरीका: ऊपर से नहीं, नीचे से निकालें! 〥
40 साल तक लिव-इन में रहने के बाद बेटे-बहू संग लिए सात फेरे, एक की मंडप पर रचाया ब्याह 〥
ओ तेरी गज़ब: दूध निकालने के दौरान महिला पर गिरी भैंस, 5 मिनट में भैंस ने तोड़ दिया दम 〥